Advertisement

ठग क्रिकेटर के बाद अब चोरी के केस में पकड़ा गया वॉलीबॉल प्लेयर, 12 मोबाइल जब्त

हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने चोरी के आरोप में एक नाबालिग वॉलीबॉल प्लेयर को गिरफ्तार किया है. आरोप के मुताबिक खिलाड़ी ने अपने 12 साथियों के मोबाइल चुराने के साथ-साथ स्टेडियम का एसी भी चोरी किया था. उसके पास से 12 मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं.

Mobile Mobile
aajtak.in
  • गुरुग्राम,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

एक सप्ताह पहले दिल्ली पुलिस ने ठगी के मामले में एक क्रिकेटर को गिरफ्तार किया था और अब हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम से एक वॉलीबॉल खिलाड़ी को चोरी के केस में पकड़ा किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया वॉलीबॉल खिलाड़ी नाबालिग है.

पुलिस ने आरोपी खिलाड़ी को सिविल लाइंस इलाके के नेहरू स्टेडियम से मोबाइल फोन, नकदी और एक एयर कंडीशनर (AC) चोरी करने के आरोप में पकड़ा है. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक आरोपी के कब्जे से दूसरे वॉलीबॉल खिलाड़ियों से चुराए गए 12 मोबाइल फोन और 2,500 रुपए नकदी बरामद की गई है.

Advertisement

अकादमी के कोच ने ही की थी शिकायत

जिला खेल अधिकारी संधू बाला ने बताया कि उनकी अकादमी में 25 खिलाड़ी हैं, जिनके लिए हॉस्टल की भी व्यवस्था है. आरोपों और पुलिस के एक्शन के बाद आरोपी खिलाड़ी को अकादमी से बाहर कर दिया गया है. अकादमी के मुताबिक खिलाड़ी की शिकायत अकादमी के एक कोच ने ही की थी.

सीसीटीवी फुटेज से खुला चोरी का राज

पुलिस के मुताबिक शिकायत में कहा गया था कि 31 दिसंबर को खिलाड़ियों के 12 फोन चोरी हो हुए थे, जिसकी शिकायत सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में की गई. शिकायत के बाद थाने की इंस्पेक्टर पूनम हुडा के नेतृत्व में मामले की जांच की गई. टीम ने जांच के दौरान सबूत इकट्ठे करने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाए. सबूत मिलने के बाद 1 जनवरी को आरोपी वॉलीबॉल खिलाड़ी को पकड़ा गया.

Advertisement

AC चुराने की बात भी की स्वीकार

पुलिस विभाग के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने साथी खिलाड़ियों के 12 मोबाइल फोन चोरी करने की बात स्वीकार की. आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि उसने जून 2022 में स्टेडियम से एक एसी भी चुराया था. प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस टीम ने उसके कब्जे से चोरी किए गए सभी 12 मोबाइल फोन और 2500 रुपये की नकदी बरामद कर ली है.

दिल्ली से पकड़ा गया था ठग क्रिकेटर

बता दें कि एक हफ्ते पहले नई दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने की पुलिस ने हरियाणा के एक ठग को गिरफ्तार किया था. वह हरियाणा के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेल चुका है. आरोपी की पहचान मृणांक सिंह के रूप में की गई थी. उसने जुलाई 2022 में ताज पैलेस होटल से 5,53,000 रुपये की धोखाधड़ी की थी. इतना ही नहीं उसने ऋषभ पंत के साथ भी ठकी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement