Advertisement

दिल्ली पुलिस के Ex. सब-इंस्पेक्टर की पत्नी की कटी चोटी, बोलीं- देखा था महिला का साया

दिल्ली पुलिस के पूर्व सब-इंस्पेक्टर जय नारायण ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 3 बजे वह खाना खा रहे थे. उनका बेटा धर्मेंद्र अपने कमरे में सो रहा था.

दिल्ली में चोटी काटने वाले 'भूत' की दहशत दिल्ली में चोटी काटने वाले 'भूत' की दहशत
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर चोटी कटने की घटना सामने आई. इस बार हैरान करने वाली बात यह है कि चोटी काटने वाले भूत ने दिल्ली पुलिस के पूर्व सब-इंस्पेक्टर की पत्नी को अपना निशाना बनाया है. चोटी कटने की बढ़ती घटनाओं से पुलिस भी बेहद परेशान है.

दिल्ली पुलिस के पूर्व सब-इंस्पेक्टर जय नारायण ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 3 बजे वह खाना खा रहे थे. उनका बेटा धर्मेंद्र अपने कमरे में सो रहा था. खाना खाने के बाद जय नारायण घर के अंदर की तरफ आए तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी अनीता (55) बेड से नीचे गिरी हुई हैं और पास में उनके कटे बाल पड़े हैं.

Advertisement

जय नारायण ने अपने बेटे और पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. अनीता को अस्पताल ले जाया गया. होश में आने के बाद अनीता ने बताया कि अचानक उनके सिर में तेज दर्ज उठा और उन्होंने अपने पास किसी महिला के साये को महसूस किया. फिर वह अचानक बेहोश हो गईं.

होश में आने के बाद उन्हें पता चला कि उनके बाल कटे हुए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है. गौरतलब है कि जय नारायण बीती 30 जुलाई को ही रिटायर हुए हैं. पुलिस कॉलोनी में वह रहते हैं. यहां हर जगह पूरी सुरक्षा है. ऐसे में बाल कटने की इस वारदात से लोग हैरत में हैं. साथ ही इलाके के लोग काफी डरे हुए भी हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement