Advertisement

हेयर सैलून में घुसकर मालिक की हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

हरियाणा के सोनीपत में अपराधी कितने बेखौफ हैं, इसका सबूत रविवार देर रात को हुई वारदात से मिला. यहां एक हेयर सैलून के संचालक की दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई. हत्या की ये पूरी वारदात दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है.

हरियाणा के सोनीपत में बेखौफ अपराधी हरियाणा के सोनीपत में बेखौफ अपराधी
मुकेश कुमार/खुशदीप सहगल
  • सोनीपत,
  • 29 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

हरियाणा के सोनीपत में अपराधी कितने बेखौफ हैं, इसका सबूत रविवार देर रात को हुई वारदात से मिला. यहां एक हेयर सैलून के संचालक की दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई. हत्या की ये पूरी वारदात दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक पर तीन हमलावर आते हैं, ये हमलावर पहले दुकान में घुसकर संचालक विरेंद्र पर गोलियां बरसाते हैं, फिर हवा में फायर करते हुए फरार हो जाते हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ये वारदात सोनीपत के सेरसा गांव में हुई. विरेंद्र के पिता जयभगवान ने बताया कि एक साल पहले इसी दुकान में एक शख्स की हत्या हुई थी. उस वारदात में विरेंद्र भी छर्रे लगने से घायल हुआ था. विरेंद्र उस घटना का मुख्य गवाह था. विरेंद्र ने कोर्ट में गवाही भी दी थी. जय भगवान ने बताया कि उनके बेटे को बार-बार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. इसी वजह से दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया था.

जय भगवान के मुताबिक विरेंद्र को मिल रही धमकियों के बारे में पुलिस को सूचित भी किया गया था. विरेंद्र के घरवालों का कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो विरेंद्र की जान बच सकती थी. उनका ये भी दावा है कि सीसीटीवी कैमरों में जो हमलावर कैद है, उनमें से एक को उन्होंने पहचान लिया है. बीती रात भी 100 नंबर पर सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में 2 घंटे लग गए.

Advertisement

पुलिस की निष्क्रियता पर लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर विरोध जताया. मौके पर पहुंचे एसडीएम निशांत यादव और तहसीलदार हितेंद्र शर्मा ने हत्यारों को जल्दी पकड़ने का आश्वासन दिया. पुलिस पर निष्क्रियता के आरोपों के संबंध में अधिकारियों ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही विरेंद्र के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ सुरक्षा का भरोसा भी दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement