Advertisement

हमीरपुर के BJP नेता के घर छापेमारी में अवैध असलहे बरामद, FIR दर्ज

छापेमारी बाद बीजेपी नेता राजीव शुक्ला फिलहाल फरार चल रहे हैं. उनके निजी सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुक्ला के घर से कार्बाइन और अवैध तमंचा बरामद हुआ है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
शिवेंद्र श्रीवास्तव/रविकांत सिंह
  • लखनऊ,
  • 31 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बीजेपी नेता के घर प्रतिबंधित कार्बाइन मिलने की खबर से हड़कंप मच गया. हमीरपुर के बांदा जिले में पुलिस और एसओजी ने जब बीजेपी नेता राजीव शुक्ला के आवास पर छापा मारा तो उनके घर से अवैध असलहे के साथ तमाम प्रतिबंधित चीजें मिलीं. इस मामले में नेता के निजी सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि छापे के बाद शुक्ला फरार हो गए हैं. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है. 

Advertisement

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग किसी वीआईपी व्यक्ति की हत्या की साजिश रच रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिली तो पता चला कि सर्विलांस लोकेशन बीजेपी नेता के घर की मिल रही है. एसओजी की छापेमारी में राजीव शुक्ला के घर से कार्बाइन और अवैध तमंचा बरामद किया गया.

इस मामले में नेता के निजी सुरक्षा गार्ड अजय सक्सेना से पूछताछ की गई. उसी जानकारी के आधार पर दोबारा छापेमारी की गई जिसमें दोनाली बंदूक, एक कार्बाइन और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन आरोपी नेता अभी तक फरार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement