Advertisement

'रिवॉल्वर रानी' की कहानी में नया ट्विस्ट, थाने में खोला दूल्हे को 'अगवा' करने का राज

यूपी के हमीरपुर से 15 मई की रात को दूल्हे को अगवा करने वाली 'रिवॉल्वर रानी' की कहानी में अब नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने दोनों को बांदा से ढूंढ निकाला और अपने साथ हमीरपुर की मौदहा कोतवाली में ले आई. 'रिवॉल्वर रानी' अपने पूरे तेवर में दिखीं वहीं दूल्हे की बोलती बंद थी. गिड़गिड़ाता हुआ दूल्हा कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा था. वहीं 'रिवॉल्वर रानी' की आवाज में पूरी धमक थी.

वर्षा बंदूक की नोक पर दुल्हे को मंडप से उठाकर ले गई थी वर्षा बंदूक की नोक पर दुल्हे को मंडप से उठाकर ले गई थी
परवेज़ सागर/खुशदीप सहगल
  • हमीरपुर,
  • 18 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

यूपी के हमीरपुर से 15 मई की रात को दूल्हे को अगवा करने वाली 'रिवॉल्वर रानी' की कहानी में अब नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने दोनों को बांदा से ढूंढ निकाला और अपने साथ हमीरपुर की मौदहा कोतवाली में ले आई. 'रिवॉल्वर रानी' अपने पूरे तेवर में दिखीं वहीं दूल्हे की बोलती बंद थी. गिड़गिड़ाता हुआ दूल्हा कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा था. वहीं 'रिवॉल्वर रानी' की आवाज में पूरी धमक थी.

Advertisement

'रिवॉल्वर रानी' यानि वर्षा साहू ने 15 मई को दूल्हे अशोक यादव को असलहों के दम पर अगवा करने से साफ इनकार किया. वर्षा का दावा था कि अशोक खुद अपनी मर्जी के साथ उसके साथ गया. वर्षा के मुताबिक अशोक उसी कार से गया जो 15 मई को दुल्हन की विदाई के लिए सजा कर रखी गई थी. वर्षा के मुताबिक उसके दावे की सच्चाई उस ड्राईवर से पूछी जा सकती है जो कार को चला कर ले गया.

जहां वर्षा कोतवाली में कड़क आवाज में बात कर रही थी वहीं अशोक यादव के मुंह से शब्द तक नहीं निकल पा रहे थे. वो हर वक्त गिड़गिड़ाता दिखा. अशोक को एक दो बार ये कहते सुना गया कि उसको धमकाया गया, जबर्दस्ती की गई. इस पर वर्षा ने उसकी बात को फौरन काटते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ बल्कि वो अपनी मर्जी से गया था.

Advertisement

बता दें कि 15 मई को अशोक यादव की शादी कोतवाली क्षेत्र के भवानी गांव में रामजीवन यादव की बेटी भारती यादव के साथ तय थी. लेकिन जैसे ही वर्षा साहू को अशोक यादव के कहीं और शादी करने की सूचना मिली, वो भवानी गांव पहुंच गई. आरोप है कि वर्षा असलहे के दम पर अशोक यादव को अगवा कर ले गई. वहीं वर्षा का कहना है कि अशोक पहले से ही कार में बैठा था और अपनी मर्जी से उसके साथ गया.

अशोक यादव की एक और हकीकत का खुलासा हुआ है कि वो पहले भी एक शादी कर चुका है जिससे उसके दो बच्चे हैं. पहली पत्नी के निधन के बाद अशोक की जान पहचान छतरपुर की रहने वाली वर्षा साहू से हुई. वर्षा फिलहाल बांदा में रहकर जॉब करती है. वर्षा का कहना है कि अशोक के साथ उसका अफेयर बीते आठ साल से चल रहा था और अब वो उसे धोखा देकर एक और लड़की के साथ शादी करने जा रहा था.

वर्षा का ये भी कहना है कि अशोक ये कह कर आया था कि उसके दोस्त की शादी है, लेकिन शक होने पर वो खुद भवानी गांव हकीकत जानने आई. वर्षा से जब असलहे के दम पर अशोक को उठाने संबंधी सवाल पूछा गया तो उसने जवाब दिया कि क्या कोई असलहा मिला.

Advertisement

वर्षा ने एक और हैरान करने वाला दावा किया कि एक दिन पहले ही अशोक ने उसके साथ मंदिर में शादी की. वर्षा के मुताबिक अशोक के चाचा भी मंदिर में शादी के वक्त मौजूद थे और उन्होंने आशीर्वाद भी दिया. मौदहा कोतवाली पुलिस ने जब अशोक और वर्षा को मीडिया के सामने पेश किया तो पहले तो यह दोनों कुछ भी बोलने से कतराते रहे. लेकिन बाद में वर्षा ने बोलना शुरू किया तो अशोक के पास कोई जवाब नहीं था.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस दिशा में आगे की कार्रवाई कर रही है. हर तरफ 'रिवॉल्वर रानी' के तेवरों की चर्चा है. लेकिन साथ ही ये सवाल भी किया जा रहा है कि उस लड़की यानि भारती यादव का क्या कसूर जिसे 15 मई को गले में माला डाल कर उसके हाल पर छोड़ दिया. आखिर उसे कैसे इंसाफ मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement