हापुड़ मॉब लिंचिंग में मारे गए कासिम के भाई पर जानलेवा हमला

कासिम की मौत पर उनके दोनों बेटे नदीम और सलीम ने पिता की मौत को षड्यंत्र का ही हिस्सा बताया था.

Advertisement
पुलिस से की शिकायत पुलिस से की शिकायत
सना जैदी/अरविंद ओझा
  • गाजियाबाद,
  • 01 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:43 AM IST

हापुड़ के चर्चित मॉब लिंचिंग मामले के मुख्य वादी और उनके सुरक्षाकर्मी को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई है. गाजियाबाद के मसूरी इलाके में वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई. जिसमें सुरक्षा गार्ड और वादी बाल-बाल बचे हैं. इस मामले में मसूरी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

कासिम के भाई वादी ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि वह अपने गनर के साथ गाजियाबाद के मसूरी से होते हुए हापुड़ जा रहा था. उसी दौरान नेशनल हाईवे 24 पर एक गाड़ी ने सुरक्षाकर्मी और कासिम के भाई को कुचलने की कोशिश की. एसएसपी गाजियाबाद वैभव कृष्ण ने कहा है कि मामले दर्ज करके जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Advertisement

बता दें कि बीते जून महीने में हापुड़ से मॉब लिंचिंग की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई थी. जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था. वीडियो में साफ तौर पर दिखाया गया था कि भीड़ ने प्रतिबंधित पशु की हत्या के आरोप में दो युवकों को जमकर पीटा था. जिसमें कासिम नाम के युवक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरे पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement