Advertisement

उत्तराखंडः पुलिसकर्मी ने दिल्ली की महिला पर्यटक के साथ की मारपीट

उत्तराखंड को पर्यटक प्रदेश के रूप में जाना जाता है. जहां देश विदेश से लाखों सैलानी घूमने आते हैं या फिर चारधाम की यात्रा करते हैं. अगर राज्य की पुलिस ऐसे पर्यटकों और श्रृद्धालुओं से मारपीट करने लगे तो इसका नतीजा क्या होगा, ये आसानी से समझा जा सकता है. तामा मामला हरिद्वार का है. जहां पुलिस ने दिल्ली से आई एक महिला पर्यटक के साथ मामूली सी बात पर मारपीट कर डाली.

पुलिस ने पीड़ित महिला के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस ने पीड़ित महिला के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है
परवेज़ सागर
  • हरिद्वार,
  • 11 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

उत्तराखंड को पर्यटक प्रदेश के रूप में जाना जाता है. जहां देश विदेश से लाखों सैलानी घूमने आते हैं या फिर चारधाम की यात्रा करते हैं. अगर राज्य की पुलिस ऐसे पर्यटकों और श्रृद्धालुओं से मारपीट करने लगे तो इसका नतीजा क्या होगा, ये आसानी से समझा जा सकता है. तामा मामला हरिद्वार का है. जहां पुलिस ने दिल्ली से आई एक महिला पर्यटक के साथ मामूली सी बात पर मारपीट कर डाली.

Advertisement

मामला हरिद्वार के आनंद वन समाधी की पार्किंग का है. जहां दिल्ली से आई एक महिला पर्यटक को एक पुलिसकर्मी ने सिर्फ इस बात पर पीटना शुरू कर दिया कि वह अपने वाहन को पार्किंग में नहीं लगा पाई. पीड़िता महिला का नाम गुंजन है, वह अपने दो बच्चों के साथ हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए आई थी.

महिला को इस बात का अंदाजा नहीं था कि जिस प्रदेश की पुलिस को मित्र पुलिस का तमगा मिला है, वो इतनी कठोर हो जाएगी. और पार्किंग के नाम पर महिला पर थप्पड़ की बरसाएगी. रोड़ीबेलवाला चौकी में तैनात पुलिसकर्मी ने महिला की जिस तरह से पिटाई की, वो पर्यटन प्रदेश के लिए एक अच्छा संकेत तो बिल्कुल नहीं है.

पुलिस अब इस मामले को रफा-दफा करने में जुटी है. दूसरी और सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए इस मामले का संज्ञान लिया है. आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर मामले की जांच सीधे एसएसपी हरिद्वार को सौंप दी गई है. सरकार भरोसा दिला रही है कि महिला के साथ बर्बरता करने वाले पुलिसकर्मी को कड़ी सजा दी जाएगी.

Advertisement

हरिद्वार पुलिस ने पहले अपने पुलिसकर्मी को तो सस्पेंड कर दिया लेकिन बाद में पीड़ित महिला के खिलाफ भी हंगामा मचाने का मुकदमा दर्ज कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement