Advertisement

फेसबुक पर लाइव जाकर हरियाणवी सिंगर ने खाया जहर

हरियाणा में एनी बी के नाम से मशहूर अनामिका ने आरोप लगाया कि उसने यह कदम अपने पति के अफेयर के चलते उठाया है. दरअसल, अनामिका का आरोप है कि उसके पति का एक महिला से अफेयर चल रहा है. वह महिला अनामिका को कई बार फोन करके पति को तलाक देने की बात कहती रहती है.

अनामिका बावा. अनामिका बावा.
आदित्य बिड़वई
  • हिसार ,
  • 31 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर अनामिका बावा ने चूहे मारने की दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसके बाद उन्हें हिसार के अस्पताल में भर्ती किया गया था, यहां से इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. बताया जा रहा है कि अनामिक ने यह कदम अपने पति के साथ विवाद के बाद उठाया है. ज़हर खाने से पहले सोशल मीडिया पर उन्होंने लाइव भी किया और पति की प्रेमिका पर प्रताड़ना के आरोप तक लगाए.

Advertisement

हरियाणा में एनी बी के नाम से मशहूर अनामिका ने आरोप लगाया कि उसने यह कदम अपने पति के अफेयर के चलते उठाया है. दरअसल, अनामिका का आरोप है कि उसके पति का एक महिला से अफेयर चल रहा है. वह महिला अनामिका को कई बार फोन करके पति को तलाक देने की बात कहती रहती है.

कुछ दिन पहले महिला ने अनामिका को पति के साथ जन्मदिन का केक काटते हुए एक वीडियो भी भेजा था. उसने बताया कि पति शेखर से जिस महिला का अफेयर चल रहा है वह बेंगलरु में बार डांसर है और इन दोनों की दोस्ती फेसबुक के जरिये हुई. इसके बाद चैटिंग करते- करते यह दोनों नजदीक आ गए हैं. अनामिका ने यह तक आरोप लगाया है कि महिला ने उसे बहुत परेशान किया था. इसलिए वह यह कदम उठाने के लिए मजबूर हो गई थी.

Advertisement

कौन हैं हरियाणा की दूसरी सपना चौधरी कही जाने वाली अनामिका...

अनामिका बावा हरियाणा की डांसर और सिंगर हैं. एनी बी के नाम से जाने वाली अनामिका ने 2,500 से अधिक गाने पर परफॉर्म किया है. उसे हरियाणा की दूसरी सपना चौधरी के नाम से भी जाना जाता है. 2013 में उन्होंने शेखर खन्ना से शादी की थी लेकिन वह अपने पति से विवाद के कारण इस समय हिसार में अपनी मां के साथ नवदीप कॉलोनी में रह रहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement