मातम में बदली खुशियां, हर्ष फायरिंग में एक मौत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र के गोडियनपुरवा में तिलक समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में तीन लोग घायल हुए, जिसमें एक की इलाज के लिए जाते समय मौत हो गई. पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर दो लोगों पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में हुई वारदात उत्तर प्रदेश के सीतापुर में हुई वारदात
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 04 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र के गोडियनपुरवा में तिलक समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में तीन लोग घायल हुए, जिसमें एक की इलाज के लिए जाते समय मौत हो गई. पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर दो लोगों पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के थाना तंबौर के गोडियनपुरवा में राम मनोहर के यहां तिलक समारोह था. समारोह के दौरान गांव के ही रहने वाले रंजीत वर्मा ने 315 बोर के तमंचे से और लड़की पक्ष के ग्राम भरथा निवासी सोने लाल के साढू ने 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग कर दी.

Advertisement

इस फायरिंग में लड़की पक्ष के नाई (32), गोपालपुरवा निवासी भागीराम और भरथा निवासी कल्लू गोली लगने से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां नाई की मौत हो गई. मृतक की पत्नी शकीला ने ओमप्रकाश और रंजीत के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और साफ हो जाएगी. इधर, पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement