Advertisement

थप्पड़ का बदला मासूम की हत्या करके लिया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोहना के जखोपुर इलाके में एक शख्स ने ढाई महीने के बच्चे की हत्या कर दी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पकड़ में आया आरोपी (फोटो- तनसीम हैदर) पकड़ में आया आरोपी (फोटो- तनसीम हैदर)
तनसीम हैदर/देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

गुरुग्राम के सोहना के जखोपुर इलाके में एक शख्स ने ढाई महीने के मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी. दरअसल आपसी झगड़े में आरोपी मंजीत को बनारसी नाम के एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया था. मंजीत इसका बदला ढाई महीने के मासूम की हत्या करके लिया.

पुलिस की मानें तो मंजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी निशानदेही से ढाई माह के गोपाल का शव बरमाद कर तफ़्तीश शुरू कर दी गई है. हत्यारोपी मंजीत और बनारसी एक दूसरे को पहले से जानते थे. बीते 31 अक्टूबर को किसी मामूली बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था.

Advertisement

इसी झगड़े के दौरान बनारसी ने मंजीत को थप्पड़ मार दिया और इसको लेकर मंजीत 1 और 2 नवंबर की रात को ढाई माह के बच्चे का अपहरण किया और सुनसान जगह ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस की मानें तो दोनों के बीच हुए झगड़े के बाद से मंजीत को बनारसी अपने घर के आसपास घूमते हुए देखा था. जब बनारसी का बच्चा गुम हुआ तो पहले तो बनारसी और पुलिस इसे अपहरण का मामला जानकर कार्रवाई में जुटी थी, लेकिन बनारसी के मंजीत पर शक ने इस पूरी वारदात का खुलासा कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement