Advertisement

पंचकूला हिंसाः हनीप्रीत समेत 15 के खिलाफ जल्द तय हो सकते हैं आरोप

जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की खास राजदार हनीप्रीत की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ने वाली हैं. दरअसल, पंचकूला हिंसा की मास्टरमाइंड हनीप्रीत समेत 15 लोगों के खिलाफ आरोप तय होने की प्रक्रिया पंचकूला सेशन कोर्ट में शुरू हो चुकी है. इन 15 लोगों में हनीप्रीत की मददगार सुखदीप कौर भी शामिल है.

पुलिस पहले ही हनीप्रीत के खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर चुकी है पुलिस पहले ही हनीप्रीत के खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर चुकी है
परवेज़ सागर/सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 21 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की खास राजदार हनीप्रीत की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ने वाली हैं. दरअसल, पंचकूला हिंसा की मास्टरमाइंड हनीप्रीत समेत 15 लोगों के खिलाफ आरोप तय होने की प्रक्रिया पंचकूला सेशन कोर्ट में शुरू हो चुकी है. इन 15 लोगों में हनीप्रीत की मददगार सुखदीप कौर भी शामिल है.

पंचकूला कोर्ट में बुधवार को सुनवाई के दौरान सरकारी वकील की तरफ से आरोपों को लेकर बहस पूरी की गई तो वहीं दूसरी तरफ डिफेंस काउंसिल ने पूरे चालान की कॉपी नहीं होने की बात कहकर आगे के लिए समय मांगा. जिस पर अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 6 मार्च तय की है.

Advertisement

अब इस मामले में आरोप तय होने शुरू हो गए हैं और जल्द हनीप्रीत समेत तमाम लोगों की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है. पहले ही हनीप्रीत और अन्य 15 लोगों के खिलाफ पंचकूला में 28 नवंबर 2017 को 1200 पेज की चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है.

जिसमें हनीप्रीत के खिलाफ FIR नंबर 345 में आईपीसी की धारा 121, 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120बी के तहत मामले दर्ज हैं. गौरतलब है कि पंचकूला पुलिस की तरफ से हनीप्रीत को ही 25 अगस्त 2017 को पंचकूला में दंगा भड़काने की मुख्य आरोपी बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement