Advertisement

गुरुग्रामः कैदियों को बेचता था मोबाइल सिम-नशीला पदार्थ, जेल उपाधीक्षक गिरफ्तार

पुलिस की टीम ने गुरुवार को जेल उपाधीक्षक धर्मवीर चौटाला के कमरे पर छापेमारी की. इस दौरान उसके कमरे से पुलिस को एक दर्जन मोबाइल फोन के सिम कार्ड और दो सौ ग्राम चरस के साथ-साथ कुछ संदिग्ध सामान बरामद हुआ.

पुलिस ने एक सूचना के आधार पर जेल उपाधीक्षक चौटाला के कमरे पर छापेमारी की (फाइल फोटो) पुलिस ने एक सूचना के आधार पर जेल उपाधीक्षक चौटाला के कमरे पर छापेमारी की (फाइल फोटो)
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 23 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

  • जेल उपाधीक्षक के खिलाफ पुलिस को मिली थी शिकायत
  • छापेमारी के दौरान सिम कार्ड और नशीला पदार्थ बरामद

हरियाणा के गुरुग्राम की जेल में तैनात एक उपाधीक्षक के कमरे से नशीला पदार्थ और मोबाइल फोन के दर्जनभर सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. इसके बाद आरोपी जेल अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान धर्मवीर चौटाला के रूप में हुई है, जो जेल में बंद कैदियों को मोबाइल फोन के सिम कार्ड और नशीले पदार्थ सप्लाई करता था.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

दरअसल, गुरुग्राम पुलिस को लगातार खबरें मिल रही थी कि भोंडसी जेल का उपाधीक्षक धर्मवीर चौटाला जेल में बंद कैदियों को मोटी कीमत पर मोबाइल फोन के सिम कार्ड और चरस-अफीम जैसे नशीले पदार्थ बेचता है. इस काम में उसके साथ एक शख्स और शामिल है. पुलिस ने सूचना की पुष्टि करने के बाद आरोपी जेल उपाधीक्षक को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई.

इसी के चलते पुलिस की टीम ने गुरुवार को धर्मवीर चौटाला के कमरे पर छापेमारी की. इस दौरान उसके कमरे से पुलिस को एक दर्जन मोबाइल फोन के सिम कार्ड और दो सौ ग्राम चरस के साथ-साथ कुछ संदिग्ध सामान बरामद हुआ. पुलिस के ट्रैप में फंसे जेल उपाधीक्षक धर्मवीर चौटाला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पुलिस के मुताबिक आरोपी जेल उपाधीक्षक धर्मवीर चौटाला पैसों के लालच में पड़कर बीते काफी समय से जेल में अवैध सामान बेच रहा था. वो इस सामान की एवज में कैदियों से मोटी रकम वसूल करता था. इस खुलासे के बाद भोंडसी जेल का सारा स्टाफ सर्तक हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement