Advertisement

गुरुग्राम: जिम में भिड़े दो ट्रेनर, एक की मौत दूसरा घायल

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक मॉल की खिड़की से बेसमेंट में गिर जाने से एक जिम ट्रेनर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक दूसरा ट्रेनर गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • गुरुग्राम,
  • 19 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक मॉल की खिड़की से बेसमेंट में गिर जाने से एक जिम ट्रेनर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक दूसरा ट्रेनर गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों ट्रेनर्स के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था, तभी दोनों मॉल की खिड़की से बेसमेंट में जा गिरे.

घटना गुरुग्राम के सेक्टर 50 की है. पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि मॉल में स्थित जिम के दो ट्रेनर आपस में लड़ रहे हैं. उनके बीच विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच लड़ाई खूनी हो गई. दोनों झगड़ते हुए मॉल में लगी जाली से टकराए और शाफ़्ट से बेसमेंट में जा गिरे. दोनों को गंभीर हालात में एक निजी अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

लेकिन तब तक 27 वर्षीय अनिल की मौत हो गई. जबकि प्रवीण की हालात अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. बहरहाल, पुलिस ने अनिल के शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक दिल्ली के छतरपुर का रहने वाला था. वो एरोसिटी मॉल के प्ले फिटनेस जिम में बतौर ट्रेनर काम करता था.

जबकि प्रवीण गुरुग्राम के ही अकलिमपुर का रहने वाला है. वो भी बतौर ट्रेनर जिम में काम करता है. इन दोनों के बीच किस बात लेकर झगड़ा हुआ, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ. हालांकि दोनों जिम की सीसीटीवी फुटेज में झगड़ा करते हुए जरूर देखे जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement