Advertisement

ऑनलाइन सर्वे: हरियाणा में 32% छात्राएं स्कूल-कॉलेज जाते वक्त छेड़छाड़ की शिकार

हरियाणा के रेवाड़ी में अपने स्कूल को अपग्रेड करवाने के लिए अनशन पर बैठी वो बच्चियां तो आपको याद होंगी जोकि स्कूल जाते हुए रोजाना ही छेड़खानी का शिकार होती थीं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
सतेंदर चौहान/राहुल सिंह
  • रेवाड़ी,
  • 19 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

हरियाणा के रेवाड़ी में अपने स्कूल को अपग्रेड करवाने के लिए अनशन पर बैठी वो बच्चियां तो आपको याद होंगी जोकि स्कूल जाते हुए रोजाना ही छेड़खानी का शिकार होती थीं.

छेड़खानी से परेशान होकर उन्होंने अनशन शुरु किया और अपने स्कूल को ही अपग्रेड करवा लिया ताकि उनको अपने गांव से 3 किलोमीटर दूर स्कूल न जाना पड़े.

रेवाड़ी की घटना महज एक उदाहरण है लेकिन हरियाणा में हर गांव और शहर की लड़कियों को किस कदर राह चलते छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ता है, यह बात एक सर्वे में सामने आई है.

Advertisement

हरियाणा पुलिस ने एक ऑनलाइन सर्वे करवाया था, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लोगों से राय मांगी गई थी.

इस सर्वे में कई तरह के सवाल पूछे गए थे. हरियाणा पुलिस के इस ऑनलाइन सर्वे में करीब 30 हजार लोगों ने अपनी राय रखी और राय रखने वालों में बड़ी संख्या महिलाओं और लड़कियों की ही है. सर्वे के आंकड़े हैरान करने वाले हैं. आंकड़ों के मुताबिक, स्कूल-कॉलेज जाते हुए करीब 32 प्रतिशत महिलाओं को छेड़खानी का सामना करना पड़ता है.

बाजार जाते हुए करीब 27 प्रतिशत, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में करीब 20 प्रतिशत, पार्क में करीब 16 प्रतिशत और ऑफिस और दफ्तर में करीब 4 प्रतिशत महिलाओं को छेड़खानी का सामना करना पड़ता है.

इस सर्वे के नतीजों के मुताबिक, महिलाओं ने बताया कि उनके लिए यात्रा करते हुए सरकारी रोडवेज बस सबसे अधिक अनसेफ है.

Advertisement

इस सर्वे की रिपोर्ट को हरियाणा पुलिस ने बेहद ही गंभीरता से लिया है. हरियाणा पुलिस के एडीजीपी मोहम्मद अकील ने बताया कि ये सर्वे कराने के पीछे मंशा ये थी कि महिलाओं के साथ छेड़खानी की वारदातों को ठीक से समझा जा सके और फिर उस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए पुलिस एक रोड मैप बना सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement