Advertisement

सोनीपत में गश्त के दौरान दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या

हरियाणा के सोनीपत में गश्त के दौरान दो पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी बरोदा थाना के अंतर्गत आने वाली बुटाना चौकी में तैनात थे.

घटनास्थल की तस्वीर घटनास्थल की तस्वीर
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 30 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

  • गोहाना में दो पुलिसकर्मियों की हत्या
  • बुटाना चौकी में तैनात थे दोनों कर्मी

हरियाणा के सोनीपत में गश्त के दौरान दो पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी बरोदा थाना के अंतर्गत आने वाली बुटाना चौकी में तैनात थे. गोहाना में गश्त के दौरान कांस्टेबल रविन्द्र और एसपीओ की गोली मारकर हत्या की गई है. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बुटाना चौकी में तैनात एसपीओ कप्तान व हवलदार रविंद्र सोमवार रात को करीब 12 बजे गश्त के लिए चौकी से निकले थे. दोनों पुलिस कर्मियों की चौकी से करीब 500 मीटर दूर बंद हरियाली सेंटर के निकट गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद बदमाश फरार हो गए.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि बदमाशों ने एसपीओ को पांच गोली मारी है, जबकि कॉन्स्टेबल को चार गोलियां मारी गई हैं. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मंगलवार सुबह घटना का पता लगा, जिसके बाद घटनास्थल पर अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. फिलहाल शव मौके पर है और फॉरेंसिंक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंच गई है.

दोनों पुलिसकर्मियों की लाश सड़क किनारे पूरी रात पड़ी रही. मंगलवार सुबह राहगीरों ने लाश देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. मौके पर एसपी जशनदीप सिंह रंधावा, बरोदा थाना के एसएचओ सहित विभिन्न थानों व जांच एजेंसी के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है और हर पहलू की तस्दीक की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement