Advertisement

हर्षिता को मारी गईं 8 गोलियां, बहन ने कहा- मेरे पति ने मरवाया, किया था हर्षिता से रेप

हरियाणवी सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया की हत्या मामले में उसकी बहन लता ने सनसनीखेज आरोप लगया है. लता का कहना है कि हर्षिता की हत्या उसके जीजा दिनेश ने की है. दिनेश लता का पति है और हर्षिता से रेप के आरोप में इनदिनों जेल में बंद है. दिनेश पर हर्षिता की मां की हत्या का भी आरोप है. उसने लता को भी धमकी दी थी.

हरियाणवी सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया हरियाणवी सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

हरियाणवी सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया की हत्या मामले में उसकी बहन लता ने सनसनीखेज आरोप लगया है. लता का कहना है कि हर्षिता की हत्या उसके जीजा दिनेश ने की है. दिनेश लता का पति है और हर्षिता से रेप के आरोप में इनदिनों जेल में बंद है. दिनेश पर हर्षिता की मां की हत्या का भी आरोप है. उसने लता को भी धमकी दी थी.

Advertisement

पानीपत पुलिस के डीएसपी देसराज ने बताया कि हर्षिता दहिया के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. राजीव मान ने बताया कि हर्षिता को करीब 8 गोलियां मारी गई हैं. इसमें तीन गोली उसके शव में मिली हैं, जबकि शेष आर-पार हो गईं. हमलावर काले रंग की फोर्ड फिगो कार में आए थे. वारदात से पहले वे लोग चमराड़ा गांव में भी देखे गए थे.

हर्षिता कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी की प्रस्तावित रैली के विरोध में हुई एक बैठक से लौट रही थी. वह अपनी कार से सोनीपत की तरफ जा रही थी. पानीपत के पास इसराना में एक कार ने उन्हें ओवरटेक किया. कार में सवार तीन अन्य लोगों को नीचे उतारकर हर्षिता को गोली मार दी. तीनों वहां से भागकर खेत में जाकर छिप गए थे.

Advertisement

हर्षिता मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत के नाहरा गांव की रहने वाली थी. वह अपनी मौसी के पास दिल्ली के नरेला में रहती थी. हर्षिता का खरखौदा के दो कलाकारों से विवाद था. दोनों म्यूजिक कंपनी चलाते हैं. विवाद होने पर दोनों ने हर्षिता को धमकी दी थी. इस पर 12 अक्टूबर को हर्षिता ने खाप को एकत्रित होने के लिए कहा था.

हर्षिता ने कहा था, 'कुछ दिन पहले तक बहन कहने वाले आज मुझे पीठ पीछे धमकी दे रहे हैं. हिम्मत हैं तो सामने आएं. वह कहते हैं कि 376 और 302 से नहीं डरते. मैं भी धारा 302 से नहीं डरती. मुझे अनाथ बता रहे हैं. हां, मैं अनाथ हूं. इसका फायदा उठाऊंगी. मैं धारा 302 लगवाकर जेल जाऊंगी, क्योंकि मेरे पीछे रोने वाली मां नहीं है.'

इसके बाद सिंगर ने कहा, 'तुम जान लो कि मेरे भाई तुम्हें छोड़ेंगे नहीं. दहिया खाप इकट्‌ठा हो गई तो पता चल जाएगा. या तो मैं तुम्हें मारूंगी या खुद फांसी लगा लूंगी. लेकिन इज्जत पर कोई सवाल सहन नहीं करूंगी.' पुलिस ने कहा कि हम पता लगा रहे हैं कि हर्षिता को कौन धमकी दे रहा था. हमलावरों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement