Advertisement

क्रिकेटर शमी की बीवी हसीन जहां पहुंची पुलिस मुख्यालय, सौंपी ऑडियो क्लिप

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां एक बार फिर अपने वकील के साथ कोलकाता पुलिस मुख्यालय जा पहुंची. सूत्रों के मुताबिक हसीन ने पुलिस को एक ऑडियो क्लिप सौंपा है, जिसमें उनके और शमी के बीच बातचीत रिकॉर्ड है. इससे पहले शुक्रवार को हसीन ने मीडिया के सामने भी वो ऑडियो रिलीज किया था.

पहले हसीन जहां ने फेसबुक पोस्ट के जरिए शमी पर आरोप लगाए थे पहले हसीन जहां ने फेसबुक पोस्ट के जरिए शमी पर आरोप लगाए थे
परवेज़ सागर
  • कोलकाता,
  • 10 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां एक बार फिर अपने वकील के साथ कोलकाता पुलिस मुख्यालय जा पहुंची. सूत्रों के मुताबिक हसीन जहां ने पुलिस को एक ऑडियो क्लिप सौंपा है, जिसमें उनके और शमी के बीच बातचीत रिकॉर्ड है. इससे पहले शुक्रवार को हसीन ने मीडिया के सामने भी वो ऑडियो रिलीज किया था.

शमी की पत्नी हसीन जहां शनिवार को अपने वकील के साथ पुलिस मुख्यालय पहुंची और पुलिस को ऑडियो क्लिप सौंप दी. इससे पहले हसीन ने शमी के खिलाफ कोलकाता के लाल बाजार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. हसीन जहां ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

Advertisement

हसीन जहां ने अपने फेसबुक पेज पर इससे संबंधित एक पोस्ट भी की थी, जिसमें उन्होंने व्हाट्सएप के स्क्रीन शॉट्स भी शेयर किए थे. ये स्क्रीन शॉट शमी की दूसरी लड़कियों से हुई चैट के बताए जा रहे हैं. आरोप है कि शमी दूसरी लड़कियों से अंतरंग चैट करते हैं. हसीन ने साउथ अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद शमी द्वारा अपने साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. वहीं, मोहम्मद शमी ने कहा है कि वह अपनी पत्नी हसीन जहां से माफी मांगने के लिए तैयार हैं.

अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर मोहम्मद शमी ने ट्विटर पर भी सफाई दी थी. उन्होंने लिखा था, 'हमारी पर्सनल लाइफ के बारे में ये जितना भी न्यूज चल रहा है, सब सरासर झूठ है. हमारे खिलाफ कोई बहुत बड़ी साजिश है या मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मेरा खेल खराब करने की कोशिश भी की जा रही है.'

Advertisement

शमी की पत्नी हसीन जहां ने कहा, 'मैंने वह सब कुछ किया जो उसने (शमी) मुझे करने के लिए कहा. उसने मुझ पर अत्याचार किया. मेरे साथ अपनी पत्नी की तरह व्यवहार नहीं किया. वह साउथ अफ्रीका से दुबई आया. वहां आलीशा नामक पाकिस्तानी लड़की से मिला. होटल में में उसके साथ रोमांस किया. सेक्स किया. मेरे साथ मारपीट की थी.'

बताते चलें कि शमी अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई बार सोशल मीडिया पर निशाने पर आए हैं. वे अपनी पत्नी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने की वजह से कट्टरपंथियों के निशाने पर थे. जून 2014 में शमी की शादी कोलकाता की ही रहने वाली हसीन जहां से हुई थी. इनकी एक बेटी आयरा है. शमी की वाइफ हसीन जहां एक मॉडल रह चुकी हैं.

मो. शमी का परिवार कोलकाता में रहता है. पिछले साल उनके घर पर हमला भी हुआ था. वह अपनी बीवी के साथ घर लौट रहे थे. तभी वहां खड़ी एक बाइक को उनके कार से ठोकर लग गई. इसके बाद कुछ स्थानीय लड़कों से शमी के ड्राइवर की बहस हो गई. इसके कुछ देर के बाद बड़ी संख्या में लड़के शमी के घर पहुंच गए और उन्हें धमकियां दीं.

इस घटना के बाद मो. शमी ने कहा था कि वह कोलकाता के साउथ सिटी मॉल के पोद्दारनगर इलाके में पिछले पांच साल से अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ रह रहे हैं, लेकिन अब वह वहां असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वह प्रिंस गुलाम मोहम्मद शाह रोड की एक बिल्डिंग की पहली मंजिल पर बने फ्लैट में रहते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement