Advertisement

जानवर का सिर और धड़ मिलने से सूरत में बवाल, पुलिस के कई वाहन फूंके

सूरत में जानवर का कटा हुआ धड़ और सिर मिलने के बाद आगजनी और पथराव का मामला सामने आया है. आगजनी और पथराव में पुलिस के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. आक्रोशित भीड़ को काबू में करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है. बेकाबू भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के कई गोले दागे.

सूरत के लिम्बायत इलाके में जानवर का सिर और धड़ मिलने से मचा बवाल सूरत के लिम्बायत इलाके में जानवर का सिर और धड़ मिलने से मचा बवाल
गोपी घांघर
  • सूरत,
  • 30 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

सूरत में जानवर का कटा हुआ धड़ और सिर मिलने के बाद आगजनी और पथराव का मामला सामने आया है. आगजनी और पथराव में पुलिस के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. आक्रोशित भीड़ को काबू में करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है. बेकाबू भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के कई गोले दागे.

Advertisement

सोमवार सुबह सूरत के लिम्बायत इलाके में कचरे के ढेर से एक जानवर का कटा हुआ सिर और धड़ मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए . सूचना आग की तरह इलाके में फैलने लगी और फिर देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग घटनास्थल के निकट जमा होने लगे.

उपद्रवियों ने महाराणा प्रताप चौराहे पर स्थित दो चिकन और मटन की दुकानों को आग के हवाले कर दिया. हालातों को बिगड़ता देख पुलिस के आला अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए और परिस्थितियों को नियंत्रण में लाने का प्रयास करने लगे. बेकाबू भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक आंसू गैस के गोले छोड़े.

तो वहीं पुलिस ने रिहायशी इलाकों में लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर खदेड़ा . पुलिस कार्रवाई से गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिसमें पुलिस के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जानवर का शव दो-तीन दिन पुराना है. पुलिस शव का एफएसएल करवा रही है. फिलहाल स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है. दूसरी ओर पुलिस की टीम उपद्रवियों की तलाश में दबिश दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement