Advertisement

नार्वे में 13 लोगों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

नार्वे के पश्चिमी तट पर आज 13 लोगों को ले जा रहा एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बचावकर्मियों के अनुसार किसी के बचने का संकेत नहीं है लेकिन तलाश जारी है.

दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य किया जा रहा है दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य किया जा रहा है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • ओस्लो,
  • 29 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

नार्वे के पश्चिमी तट पर आज 13 लोगों को ले जा रहा एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बचावकर्मियों के अनुसार किसी के बचने का संकेत नहीं है लेकिन तलाश जारी है.

नार्वे के दूसरे सबसे बड़े शहर बर्गेन में समुद्र तट से दूर दोपहर के करीब यह हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलीकॉप्टर उत्तरी सागर के एक अपतटीय तेल क्षेत्र से श्रमिकों को लेकर जा रहा था.

Advertisement

सोला बचाव केंद्र के प्रवक्ता एंडर्स बैंग एंडरसन ने संवाददाताओं से कहा, वे किसी के बचे होने की उम्मीद से तलाश कर रहे हैं लेकिन हमें अब तक किसी के बचने के संकेत नजर नहीं आए हैं. उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर बर्गेन हवाईअड्डा फ्लैशलैंड जा रहा था और हादसे के दौरान चालक दल के दो सदस्यों समेत उस पर 13 लोग सवार थे.

उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर का पता लगा लिया गया है और हम उस पर सवार लोगों को बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. इस घटना के चश्मदीद ने स्थानीय दैनिक बर्गेनसेवीसेन को बताया कि एक धमाका हुआ और विचित्र आवाज आई, मैंने खिड़की से बाहर देखा तो हेलीकॉप्टर तेजी से समुद्र में गिर रहा था. तब मैंने एक बड़ा विस्फोट देखा.

कुछ मीडिया संगठनों ने खबर दी है कि हेलीकॉप्टर में सवार लोग बचा लिए गए हैं लेकिन ये खबरें अंतर्विरोधी हैं और बैंग एंडरसन भी इसकी पुष्टि या खंडन करने की स्थिति में नहीं थे. प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग ने ट्वीट किया कि हेलीकॉप्टर हादसे की भयावह रिपोर्ट मिली. मुझे बचाव अभियान के बारे में निंरतर बताया जा रहा है.

Advertisement

वहां की मीडिया ने पहले इस हेलीकॉप्टर में 17 लोगों के सवार होने की बात कही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement