Advertisement

लखनऊः HIV पॉजिटिव निकली टेस्ट रिपोर्ट, दंपति ने मौत को लगाया गले

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दंपति ने खुद के एचआईवी पॉजिटिव होने के जानकारी मिलने के बाद मौत को गले लगा लिया. दंपति इस बात का पता चलने के बाद से ही परेशान रहने लगे थे. आखिरकार जिंदगी से तंग आकर दंपति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

HIV पॉजिटिव दंपति ने की खुदकुशी HIV पॉजिटिव दंपति ने की खुदकुशी
राहुल सिंह
  • लखनऊ,
  • 21 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दंपति ने खुद के एचआईवी पॉजिटिव होने के जानकारी मिलने के बाद मौत को गले लगा लिया. दंपति इस बात का पता चलने के बाद से ही परेशान रहने लगे थे. आखिरकार जिंदगी से तंग आकर दंपति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना लखनऊ के प्रीत विहार इलाके की है. दंपति का एक 10 माह का बेटा भी है, जिसे वह अपने मां-बाप के सहारे छोड़ गए हैं. परिजनों के मुताबिक, रात करीब 2 बजे बच्चे की रोने की आवाज सुनकर मृतक के माता-पिता जाग गए थे. जिसके बाद वह अपने बेटे और बहू के कमरे में गए तो अंदर का मंजर देख उनके होश उड़ गए.

Advertisement

एक ही दुपट्टे से लगाई फांसी
उनके बेटे और बहू का शव एक ही दुपट्टे से फांसी के फंदे पर झूलता मिला. उन्होंने फौरन पुलिस को मामले की सूचना दी. चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी उनके घर पर जमा होने लगे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक युवक के पिता ने बताया कि शनिवार को टेस्ट में एचआईवी पॉजिटिव होने के जानकारी के बाद से दोनों परेशान थे.

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
युवक के पिता के मुताबिक, उनका बेटा दिल्ली की एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करता था. करीब डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी और उनका एक 10 महीने का बेटा भी है. पिछले साल दिसंबर में उसका ट्रांसफर उत्तराखंड कर दिया गया था. स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वह छुट्टी पर था. पिता ने बताया कि उनके बेटे के पूरे शरीर पर चकत्ते (रैशेज़) पड़ गए थे.

Advertisement

इलाज के लिए आ गया था लखनऊ
इलाज के लिए वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ लखनऊ वापस आ गया था. उनके बेटे ने लखनऊ के केजीएमयू में अपना पूरा ट्रीटमेंट करवाया. दंपति को ब्लड टेस्ट करवाने की सलाह दी गई थी. शनिवार को टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उन्हें पता चला कि दोनों एचआईवी पॉजिटिव हैं. पिता ने कहा, वह लोग एक्सपर्ट से इस बारे में सलाह लेने की तैयारी कर रहे थे.

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. हालांकि पुलिस को उनके कमरे से एंटी डिप्रेशन ड्रग्स और मेडिकल रिपोर्ट मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement