Advertisement

विपश्यना को सरकारी गवाह बनाने की तैयारी, हनीप्रीत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

डेरा में राम रहीम के बेटे जसमीत सिंह इंसान की ताजपोशी की तैयारी के बाद अब हनीप्रीत इंसान को एक और झटका लगने वाला है. इस झटके के बाद वह न केवल अलग-थलग पड़ने वाली है, बल्कि उसके लिए डेरे में घुसना भी मुश्किल हो जाएगा. इतना ही नहीं उसकी दुश्मन नंबर एक बन चुकी विपश्यना सरकारी गवाह बनने जा रही है.

हनीप्रीत और विपश्यना (दाएं) हनीप्रीत और विपश्यना (दाएं)
मुकेश कुमार/मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

डेरा में राम रहीम के बेटे जसमीत सिंह इंसान की ताजपोशी की तैयारी के बाद अब हनीप्रीत इंसान को एक और झटका लगने वाला है. इस झटके के बाद वह न केवल अलग-थलग पड़ने वाली है, बल्कि उसके लिए डेरे में घुसना भी मुश्किल हो जाएगा. इतना ही नहीं उसकी दुश्मन नंबर एक बन चुकी विपश्यना सरकारी गवाह बनने जा रही है.

Advertisement

हनीप्रीत को एकमात्र चाहने वाला राम रहीम 20 सालों के लिए जेल में बंद है. डेरा में काबिज होने जा रहा बाबा का परिवार अब हनीप्रीत से बरसों का हिसाब बराबर करना चाहता है. हनीप्रीत की दुश्मन नंबर एक विपश्यना पहले ही कह चुकी है कि बाबा के जेल जाने के बाद उसको डेरा में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है.

विपश्यना और हनीप्रीत की दुश्मनी तब सामने आई, जब दोनों के बीच 13 अक्टूबर को पंचकूला में पुलिस के सामने ही तू-तू-मैं-मैं हो गई थी. दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रहे पुलिस अधिकारियों को उनके बीच बीच-बचाव करना पड़ा था. दुश्मनी का दूसरा कारण विपश्यना की राम रहीम के परिवार से नजदीकियां भी हैं.

पंचकूला हिंसा के साजिश में हनीप्रीत का हाथ साबित करने के लिए कोई भी पुख्ता सबूत खोजने में नाकाम रही पुलिस अब उसकी दुश्मन नंबर एक विपश्यना का इस्तेमाल उसके खिलाफ कर सकती है. पंचकूला पुलिस अब विपश्यना को सरकारी गवाह बनाने की तैयारी में है. इसके लिए पुलिस और विपश्यना के बीच बातचीत भी हुई है.

Advertisement

इस मामले की जांच कर रही पुलिस अब तक न तो 17 अगस्त की सिरसा बैठक में तैयार किए गए हिंसा के गाइड मैप खोज पाई है और न ही हिंसा में शामिल डेरा गैंग की लिस्ट. इसके अलावा हनीप्रीत के मोबाइल फोन से वो भड़काऊ वीडियो भी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं, जिनके जरिए उसने लोगों को हिंसा करने के लिए भड़काया था.

इसलिए अब पुलिस विपश्यना को गवाह बनाना चाहती है, ताकि जो सच सबूत उगलने वाले थे, वे विपश्यना के मुंह से उगलवाए जा सकें. हनीप्रीत और गिरफ्तार किए गए राम रहीम के खास भक्तों के बयान से साबित हो चुका है कि सिरसा में आयोजित बैठक में हिंसा का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया था. इसमें विपश्यना भी शामिल थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement