Advertisement

पुलिस के 300 सवालों से होगा हनीप्रीत का सामना, खुफिया ठिकाने पर पूछताछ

शनिवार को हनीप्रीत को किसी गुप्त स्थान पर ले जाया गया है जहां उससे गोपनीय ढंग से पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक बार-बार बयान बदलने वाली हनीप्रीत के लिए अब 300 सवालों का पुलिंदा तैयार किया गया है.

पुलिस की हिरासत में हनीप्रीत पुलिस की हिरासत में हनीप्रीत
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 08 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

पंचकूला में हिंसा भड़काने की आरोप और राम रहीम की खास राजदार हनीप्रीत अब पुलिस रिमांड में टूटने लगी है. पहले वह पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं दे रही थी और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश में जुटी थी. रिमांड के चार दिनों तक हनीप्रीत से कुछ भी उगलवाने में नाकाम रही पंचकूला पुलिस की SIT टीम अब हनीप्रीत से छिपे हुए राज उगलवाने के लिए हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच और सीआईए की मदद ले रही है.

Advertisement

शनिवार को हनीप्रीत को किसी गुप्त स्थान पर ले जाया गया है जहां उससे गोपनीय ढंग से पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक बार-बार बयान बदलने वाली हनीप्रीत के लिए अब 300 सवालों का पुलिंदा तैयार किया गया है.

हनीप्रीत को किसी गोपनीय स्थान पर ले जाने के लिए पुलिस ने शनिवार को बाकायदा एक ड्रामा भी रचा. पुलिस ने मीडिया को चकमा देने के लिए हनीप्रीत और सुखदीप की डमी बनाकर दो बार थाने से पुलिस की गाड़ियों का काफिला निकाला. ज्यादातर मीडियाकर्मी गाड़ियों के पहले काफिले के पीछे हो लिए और बाकी जो बचे थे वह  दूसरे काफिले के साथ चल दिए. बाद में यह पुलिस की गाड़ियां वापिस सेक्टर-23 के थाने में पहुंच गई और उनमें से हनीप्रीत और सुखदीप कौर की डमी बनाकर ले जाई गई महिला पुलिसकर्मी बाहर निकलीं.

Advertisement

उधर जैसे ही थाने के बाहर से मीडियाकर्मी गायब हुए, पुलिस अचानक एक सीक्रेट वाहन में हनीप्रीत और सुखदीप कौर को बैठा कर किसी गुप्त ठिकाने पर ले गई. हनीप्रीत और सुखदीप कौर को लेकर निकली पुलिस न सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय पहुंची और न ही पंजाब के तरनतारन में, कुल मिलाकर पुलिस मीडिया को चकमा देने में कामयाब रही.

पुलिस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि शनिवार को पुलिस हनीप्रीत को निशानदेही के लिए कुछ जगहों पर ले कर गई लेकिन उसके बाद उसे किसी दूसरे थाने में रखा गया है और उससे सख्ती बरती जा रही है ताकि वह जल्द टूटकर सभी राज बाहर उगल दे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement