Advertisement

नकली बुआ की खतरनाक साजिश, रेप की शिकार बनी छात्रा

मध्य प्रदेश के खरगौन में 12 वीं की छात्रा नकली बुआ के साथ हॉस्टल से निकल गई और मां-बाप को खबर भी नहीं थी. हॉस्टल की लापरवाही की वजह से नाबालिग लड़की किसी के बहकावे में आकर रेप का शिकार बन गई.

मध्य प्रदेश के खरगौन की वारदात मध्य प्रदेश के खरगौन की वारदात
मुकेश कुमार
  • भोपाल,
  • 09 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

मध्य प्रदेश के खरगौन में 12 वीं की छात्रा नकली बुआ के साथ हॉस्टल से निकल गई और मां-बाप को खबर भी नहीं थी. हॉस्टल की लापरवाही की वजह से नाबालिग लड़की किसी के बहकावे में आकर रेप का शिकार बन गई. इस घटना ने परिवार वालों के होश उड़ा दिए. इस वारदात का पहला सिरा शुरू होता है 2 दिसंबर से. हॉस्टल में रहने वाली 12वीं की छात्रा से मिलने उसकी बुआ आती है. लड़की ने हॉस्टल के वॉर्डन को बताया कि उसकी तबीयत खराब है. वो इलाज के लिए बुआ के साथ जाना चाहती है.

परमिशन के लिए लड़की ने फोन पर अपने पापा से बात कराई और और हॉस्टल से इंदौर के लिए निकल गई. लड़की के पिता को एक परिचित ने फोन किया कि उनकी बेटी ओंकारेश्वर में एक लड़के के साथ नजर आई थी. पिता ने घबराकर तुरंत हॉस्टल में फोन किया तो पता चला कि लड़की उनकी ही परमिशन से बुआ के साथ दो दिन पहले निकली है. पीड़ित के पिता हैरान थे क्योंकि लड़की की कोई बुआ थी ही नहीं. इसके बाद शुरु हुई पुलिस की कार्यवाही. इसमें नाबालिग आरोपी पकड़ा गया.

पीड़ित के बयान और मेडिकल टेस्ट के आधार पर उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि लड़की ने पिता के नाम पर दरअसल आरोपी से ही परमिशन दिलवाई थी. परिवार वालों का कहना है कि हॉस्टल में पांच गार्जियन को पहचान पत्र दिया जाता है. बुआ का दावा कर रही महिला के पहचान पत्र की जांच क्यों नहीं हुई. पिता के फोन नंबर की भी बिना पुष्टि किए नाबालिग बच्ची को हॉस्टल से जाने दिया गया. फिलहाल पुलिस नकली बुआ की तलाश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement