
मोहाली के लांडरां इलाके में पुलिस ने एक निजी कॉलेज के हॉस्टल वार्डन को एक छात्र को धमकाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक मंगलवार रात 11 बजे आरोपी हॉस्टल वार्डन संजीव कुमार ने 19 वर्षीय छात्र के कमरे का दरवाजा खटखटाया और उसे अपने कमरे में आने को कहा. आरोपी वार्डन ने छात्र के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए और फिर उसे धमकाया कि अगर उसने अपना मुंह खोला तो वह उसे नशा तस्करी या किसी दूसरे झूठे मामले में फंसा देगा.
पीड़ित छात्र जब हॉस्टल वार्डन के कमरे से बाहर आया तो उसने हॉस्टल में रह रहे अन्य छात्रों को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद छात्रों ने तुरंत सोहाना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस ने आरोपी हॉस्टल वार्डन संजीव कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 342 ,377, 506 और 511 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और मोहाली कोर्ट में पेशी के बाद वार्डन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
शर्मसार कर देने वाली घटना के बाद कॉलेज प्रबंधन ने एक समिति का गठन किया है जो अन्य छात्रों से पूछताछ कर पता लगाएगी कि, क्या गिरफ्तार किया गया आरोपी हॉस्टल वार्डन पहले भी इस तरह के यौन अपराध में शामिल रहा है या नहीं.