Advertisement

नेपाल से लाईं 28 लड़कियां गाजियाबाद से बरामद, गल्फ कंट्री भेजने की थी तैयारी

गाजियाबाद के इंदिरापुरम के दो फ्लैट से 28 लड़कियों को छुड़ाया गया है.

पुलिस ने लड़कियों को छुड़ाया पुलिस ने लड़कियों को छुड़ाया
वरुण शैलेश/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में दो फ्लैट से आजाद कराई गई हैं 28 लड़कियां. सभी लड़कियां नेपाल की रहने वाली बताई जा रही हैं. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें से केदारनाथ नाम का शख्स मुख्य कर्ताधर्ता बताया जा रहा है, जो एजेंट है.

भारत में इन लड़कियों को केदारनाथ के पास ही रखा जाता था और केदारनाथ इसके एवज में ₹5000 प्रति लड़की चार्ज किया करता था. कुछ दिनों तक लड़कियों को गाजियाबाद में रखने के बाद गल्फ कंट्री में भेजा जाता था. जहां पर उनसे घरेलू काम कराया जाता था.

Advertisement

हालांकि गाजियाबाद के एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा है कि लड़कियों के साथ किसी तरह का सेक्सुअल असॉल्ट नहीं हुआ है. लेकिन इसकी और भी जांच की जा रही है. कुछ लड़कियों ने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया है कि उन्हें कमरे में बंद करके रखा गया था.

हालांकि एजेंट केदारनाथ का कहना है कि उसकी प्लेसमेंट एजेंसी बकायदा रजिस्टर्ड है. जिसके दस्तावेज वह पुलिस को मुहैया करा देगा. केदारनाथ खुद भी नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है.

पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. 28 लड़कियों के एक साथ दो फ्लैट्स में मिलने के बाद जाहिर तौर पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल ये है कि लड़कियों को कैसे भारत लाया गया था? गल्फ कंट्री में जब लड़कियों को भेजा जा रहा था तो उसके एवज में लाखों रुपये के लेनदेन होने का शक है. इस एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement

सवाल यह भी है कि दुबई समेत गल्फ कंट्री में इन लड़कियों को भेजे जाने का जो खुलासा हुआ है , उसके पीछे कौन लोग हैं? बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को दिल्ली में काम करने वाली एक नौकरानी के माध्यम से पता चला था कि गाजियाबाद में नेपाल से आई लड़कियां रखी गई हैं.

इसकी सूचना दिल्ली की नंद नगरी में रहने वाली एक महिला ने दिल्ली पुलिस को दी थी. उसके बाद दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस से संपर्क साधा, और उसके बाद गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के 2 फ्लैट से नेपाल से आई लड़कियां बाहर निकाली गईं.

पुलिस अभी सभी दस्तावेजों का इंतजार कर रही है. फिलहाल मुकदमा दर्ज करके पांचों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. अगर यह मामला वाकई ह्यूमन ट्रैफिकिंग का है तो साफ है गल्फ कंट्री में भेजे जाने वाली लड़कियां नेपाल से पहले दिल्ली एनसीआर लाई जाती हैं और फिर उसके बाद इनको बाहर भेजा जाता है जहां पर इनके शोषण का शक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement