Advertisement

नोटबंदी की वजह से हुई इस वारदात को जानकर रह जाएंगे दंग

पैसों के देनदारी के चलते कत्ल की तमाम वाकये आपने कई बार सुने और देख होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि देनदार पैसे लौटाना चाहता है और लेनदार लेने को तैयार ही नहीं है. वो बार-बार पैसा लौटाने की गुहार लगाता है, लेकिन देनदार हर बार इनकार कर देता है. इसके बाद दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ जाता है कि बात मरने मारने तक जा पहुंचती है.

दिल्ली के बिजवासन इलाके में हुई वारदात दिल्ली के बिजवासन इलाके में हुई वारदात
मुकेश कुमार/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

पैसों के देनदारी के चलते कत्ल की तमाम वाकये आपने कई बार सुने और देख होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि देनदार पैसे लौटाना चाहता है और लेनदार लेने को तैयार ही नहीं है. वो बार-बार पैसा लौटाने की गुहार लगाता है, लेकिन देनदार हर बार इनकार कर देता है. इसके बाद दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ जाता है कि बात मरने मारने तक जा पहुंचती है. सुनने में ये कहानी जितनी हैरतअंगेज है हकीकत में ये वारदात उससे भी कहीं ज्यादा चौंकाने वाली है. दरअसल ये वारदात नोटबंदी का नतीजा है.

जानकारी के मुताबिक, ये वारदात दिल्ली के बिजवासन इलाके की है. वहां बीती 14 तारीख को दिनदहाड़े संजय और उसकी पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने संजय और उसकी पत्नी को गोलियों से छलनी कर दिया और फरार हो गए. हत्या किसने और क्यों की उस वक्त तक कोई नहीं जानता था. बस इतना पता था कि दो लड़के मकान किराए पर लेने की बात कहकर घर में आए थे और जैसे ही संजय दरवाजे पर आए तो उन्होंने गोलियों चला दी. इसके साथ ही पत्नी को भी मौके पर ढेर कर दिया.

पुलिस जांच में पता चला कि कत्ल का पूरा ताना बाना जेल में बैठ राकेश राणा नाम के एक शख्स ने रचा था. उसका संजय से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो गया था. राकेश राणा के साथ मृतक संजय ने अपने घर का सौदा 80 लाख रुपये में किया था. राकेश ने संजय को 20 लाख रुपये बयाने के तौर पर दे दिए थे. सभी पैसे 1000-500 रुपये की करंसी में थे. लेकिन बाद में पता चला कि ये प्रॉपर्टी विवादित है, लिहाजा राकेश डील कैंसल करना चाहता था. इस बीच नोटबंदी के ऐलान हो गया. संजय वो रकम हूबहू वापस करना चाहता था.

राकेश ने दलील थी कि उसे नई करंसी में पैसे वापस चाहिए. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया.. राकेश को अपना नुकसान बर्दाश्त नहीं हुआ. उसने संजय को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. इस साजिश के मास्टरमाइंड राकेश के ऊपर हत्या के कई आरोप हैं और अभी भी जेल में है. राकेश ने जेल से ही अपने बेटे को कॉन्टैक्ट किया और कंवल राणा नाम के बदमाश के साथ मिलकर संजय का काम तमाम करने का प्लान बना डाला. संजय हैंडिकैप है. वारदात वाले दिन वो घर में ही था. जैसे ही वो दरवाजे पर पहुंचा बदमाशों ने गोली मार दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement