पैसों की लड़ाई में गुजरात पुलिस में ASI पत्नी की हत्या की

किरण जोशी के परिजनों का आरोप है कि पति पंकज वेगडा उसके के साथ जेवर और पैसे के लिए अक्सर लड़ता झगड़ता रहता था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

गोपी घांघर / वरुण शैलेश

  • अहमदाबाद,
  • 29 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

गुजरात के जुनागढ़ में सोमवार को तब सनसनी फैल गई जब एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. महिला गुजरात पुलिस के विसावदर थाने में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर यानी एएसआई के तौर पर तैनात थी. महिला का नाम किरन जोशी है.

किरण जोशी के परिजनों का आरोप है कि पति पंकज वेगडा उसके के साथ जेवर और पैसे के लिए अक्सर लड़ता झगड़ता रहता था. पुलिस के मुताबिक किरण जोशी और उनके पति ने पैसे को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़ा के बाद पंकज ने किरण की हत्या कर दी और फरार हो गया. पंकज ने पत्नी की हत्या को अंजाम देने के बाद फरार हो गया.

Advertisement

पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने पाया कि किरण खून से लथपथ पड़ी हुई है. किरण के पेट और गले में गहरे जख्म हो गए थे. बाद में उसकी मौत हो गई.

किरण के परिजनों के मुताबिक उसके पास 17-18 तोला सोना था. साथ ही प्रॉपर्टी भी किरण के नाम पर रजिस्टर्ड थी और इसी से पंकज परेशान था. इसी मुद्दे को लेकर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी. बहरहाल पुलिस पंकज की तलाश में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement