Advertisement

पसंद नहीं थी बीवी.. शादी के 15 साल बाद मार डाला, साथ में मां का भी मर्डर

क्या शादी के 15 साल बाद कोई अपनी पत्नी की केवल इसलिए हत्या कर सकता है कि उसकी पत्नी अनपढ़ है. जयपुर में इसी तरह की एक घटना सामने आई है. यहां एक सरकारी टीचर ने अपनी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं, आरोपी की मां ने उसकी शादी करवाई थी, इस बात से नाराज होकर उसने अपनी मां की भी गला दबाकर हत्या कर दी.

पुलिस आरोपी विक्की से पूछताछ कर रही है पुलिस आरोपी विक्की से पूछताछ कर रही है
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 19 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

क्या शादी के 15 साल बाद कोई अपनी पत्नी की केवल इसलिए हत्या कर सकता है कि उसकी पत्नी अनपढ़ है. जयपुर में इसी तरह की एक घटना सामने आई है. यहां एक सरकारी टीचर ने अपनी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं, आरोपी की मां ने उसकी शादी करवाई थी, इस बात से नाराज होकर उसने अपनी मां की भी गला दबाकर हत्या कर दी.

Advertisement

आज के समय में अनपढ़ होना क्या इतना बड़ा गुनाह हो चुका है कि आपको इस समाज में जीने भर का हक नहीं. कुछ ऐसा ही मामला पिंकी सिटी जयपुर में सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, 36 साल के सरकारी टीचर कैलाश वर्मा उर्फ विक्की की करीब 15 साल पहले संतोष नामक महिला से शादी हुई थी.

पत्नी को समझता था अनपढ़, गंवार
संतोष ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं थी. विक्की ने परिवार के दबाव में आकर शादी की थी. खुद टीचर होने की वजह से विक्की संतोष को अनपढ़, गंवार समझता था. उसके मन में यह बात घर कर गई थी कि उसे और ज्यादा पढ़ी-लिखी बीवी मिल सकती थी लेकिन उसकी मां ने संतोष के साथ उसकी शादी करवा दी.

10 दिन पहले बनाया हत्या का प्लान
यह बात विक्की के सिर पर इस कदर हावी हो गई कि उसने 10 दिन पहले पत्नी और मां को मारने का प्लान बना डाला. वारदात वाली रात उसने पत्नी को दूसरे कमरे में सोने के लिए कहा और खुद बच्चों के साथ सो गया. रात तकरीबन ढाई बजे उसने पहले तो संतोष के मुंह में कपड़ा ठूंसा और फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

खून लगे कपड़ों में बच्चों के पास सो गया
खून लगे कपड़ों में ही विक्की बच्चों के पास जाकर सो गया. सुबह उठते ही उसके पिता अपने काम पर चले गए. मां पूजा-पाठ कर रही थी कि विक्की ने पीछे से आकर अपनी मां का गला दबाकर हत्या कर दी. दोहरे कत्ल को अंजाम देने के बाद वह आराम से जाकर सो गया. तकरीबन 8 बजे उठकर वह अपने घर में शोर मचाने लगा.

पुलिस ने किया हत्यारे बेटे का पर्दाफाश
शोरगुल की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां जमा होने लगे. पुलिस को फोन कर बुलाया गया और फिर केस की जांच के बाद पुलिस ने हत्यारे बेटे का पर्दाफाश कर दिया. जयपुर के डीसीपी ने बताया कि आरोपी विक्की अपनी किसी बचपन की महिला दोस्त के संपर्क में था. महिला की शादी हो चुकी है. वारदात वाली रात विक्की की उससे वॉट्सएप पर बात हुई थी.

नहीं है जरा भी पछतावा
बताते चलें कि 2012 में विक्की सरकारी स्कूल में टीचर बना था. दो बच्चों का पिता होने के बावजूद वो अपनी पत्नी को पसंद नही करता था. विक्की को अपने किए पर जरा भी पछतावा नहीं है. वारदात के खुलासे के बाद उसके पिता ने उससे कहा, 'विक्की तूने ये क्या कर दिया.' इसपर विक्की ने जवाब दिया, 'पिताजी हमने आपकी जिंदगी भी आसान कर दी है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement