
करीब 15 साल पहले आईएएस की तैयारी के दौरान हुए एकतरफा प्यार करने वाले शख्स ने प्यार में नाकामी का बदला लेने के लिए सीनियर महिला आईएएस के पति को ड्रग्स के जरिए फंसाने की साजिश रची, लेकिन उसकी योजना कामयाब नहीं हो सकी और दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. साजिश रचने वाला शख्स CISF में सीनियर कमांडेंट है.
दिल्ली पुलिस ने पूरी साजिश का खुलासा करते हुए CISF के सीनियर कमांडेंट और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों पर आरोप है कि दोनों ने मिलकर राजस्थान में तैनात महिला आईएएस के पति को ड्रग्स के झूठे मामले में फंसा रहे थे. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों 45 साल के सीनियर कमांडेंट रंजन प्रताप सिंह और उसके दोस्त 40 साल के नीरज कुमार चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की जांच में पता चला है कि बुधवार की शाम दिल्ली के सीजीओ कंपलेक्स में इलेक्ट्रॉनिक निकेतन के पास एक कार में संदिग्ध समान होने की सूचना सीआईएसएफ को मिली थी. उसके बाद कार की तलाशी ली गई तो उसमें 550 ग्राम चरस निकला.
कार के मालिक की जब पहचान की गई तो वह राजस्थान के एक सीनियर आईएएस अधिकारी के पति के नाम की थी जो विदेश मंत्रालय के कार्यालय में सलाहकार के रूप में काम करते हैं.
पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर थाने में बैठा लिया, लेकिन तब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देखा गया कि पर्दे लगी एक कार से 2 लोग आकर इस अधिकारी के कार में कुछ रख रहे हैं. बाद में पता चला कि यह काम सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने की है.
क्या है घटना की वजह?
पुलिस ने जब घटना की जांच की तो पता राजस्थान की एक सीनियर आईएएस ऑफिसर के एकतरफा प्यार में पागल होकर सीआईएसएफ के एक सीनियर कमांडेंट ने महिला के पति को फंसाने के लिए दिल्ली में उसकी गाड़ी में चरस रखकर गिरफ्तार करवाने की साजिश रची थी.
पुलिस की जांच में पता चला कि महिला आईएएस अधिकारी के पति अमित सावंत ने नहीं बल्कि उसके एक पुराने दोस्त और एकतरफा प्यार करने वाले प्रेमी ने यह पूरी साजिश रची थी.
आरोपी रंजन प्रताप सिंह महिला आईएएस अधिकारी के साथ दिल्ली में आईएएस की तैयारी करता था और उस समय से ही एकतरफा प्यार करता था और इसी प्यार में जलन की वजह से उसने आईएएस अधिकारी के पति को फंसाने की साजिश रची थी.
आरोपी ने दी थी ड्रग्स की सूचना
दरअसल, दिल्ली पुलिस को 10 अक्टूबर किसी ने फोन पर सूचना दी कि एक शख्स I-20 कार में लोधी कालोनी इलाके में ड्रग्स लेकर जा रहा है. फिर दिल्ली पुलिस लोधी कालोनी इलाके में सीजीओ काम्प्लेक्स के पास पहुंची और I-20 कार में सवार शख्स को हिरासत में लिया. पुलिस ने कार की तलाशी ली जिसमें कार से चरस के छोटे-छोटे कई पैकेट बरामद किए. पुलिस ने तलाशी में तकरीबन 500 ग्राम चरस कार से बरामद किया.
पुलिस ने कार जब्त कर ली और कार में बैठे अमित सावंत को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस को पता चला कि अमित सावंत की पत्नी राजस्थान में IAS अधिकारी हैं. शुरुआती तफ्तीश में अमित ने पुलिस को बताया कि उसकी कार में चरस कहां से आया, इसकी उसे जानकारी नहीं है. उसने शक जताया कि हो सकता है कि उसे फंसाने की साजिश हो.
सीसीटीवी से खंगाले सबूत
दिल्ली पुलिस ने अमित से पूछताछ के बाद लोधी कालोनी समेत उसके घर और हर उस जगह के सीसीटीवी खंगाले जहां से अमित गुजरा था. साथ ही पुलिस ने पीसीआर काल करने वाले शख्स की भी तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने जांच के बाद 2 लोगों को हिरासत में लिया.
अलीगढ़ से लेकर आए चरस
जानकारी में सामने आया कि आरोपी नीरज ने ही राह चलते एक शख्स से फोन लिया और पुलिस को कार में ड्रग्स की खबर दी थी. जांच में खुलासा हुआ कि दोनों अलीगढ़ से चरस लेकर आए थे.
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश कर दिया. ड्रग्स के मामले में महिला IAS के पति को फंसाने की साजिश क्यों रची गई इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है.