Advertisement

बिहार: ससुराल से विदा कर ला रहा था, रास्ते में ही दूल्हे ने कर दी दुल्हन की हत्या

बिहार के गोपालगंज में एक पति ने अपनी दुल्हन की सोमवार को गला रेतकर हत्या कर दी. बाद में शव को मानिकपुर गांव के समीप एनएच- 531 पर फेंककर फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने आरोपी पति और उसके एक साथी को को महज कुछ ही घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
सुनील कुमार तिवारी
  • गोपालगंज,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST
  • साथी के साथ मिलकर कर दी पत्नी की हत्या
  • बाद में शव फेंककर पति हुआ मौके से फरार
  • पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर किया गिरफ्तार

बिहार के गोपालगंज से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक पति ने अपनी नई नवेली दुल्हन की सोमवार को गला रेतकर हत्या कर दी. वह उसे ससुराल से विदाई कराकर ले जा रहा था. रास्ते में उसने इस घटना को अंजाम दिया है.

वारदात के बाद आरोपी ने मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना में मानिकपुर गांव के समीप एनएच- 531 पर शव को फेंक दिया ताकि इसे सड़क हादसे का रूप दिया जा सके. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने आरोपी पति और उसके एक साथी को को महज कुछ ही घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस ने दोनों को मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया पुल के पास से गिरफ्तार किया. महिला की पहचान सिवान जिले के बड़हरिया थाने के पकड़ी गांव की रहने वाली 28 वर्षीय गुलाबसा खातून के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि गुलफसा खातून की कुछ माह पूर्व ही छपरा के पानापुर निवासी सद्दाम हुसैन से शादी हुई थी. हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी के गाड़ी में खून के धब्बे के निशान थे. गिरफ्तार होने के बाद आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

फिलहाल मीरगंज पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हत्या के पीछे क्या वजह है अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

नौकरी दिलाने के बहाने दो साल तक रेप
वहीं, बिहार के पटना से भी एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के दानापुर में 25 साल के युवक ने 30 साल की युवती से नौकरी दिलाने के बहाने दोस्ती की. इसके बाद शादी का वादा कर दो साल तक उसके साथ रेप भी करता रहा. इतना ही नहीं, युवक ने इस दौरान चुपके से कई वीडियो भी बनाए. इसके बाद वह युवती को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार रेप करता रहा.  महिला ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement