Advertisement

बिहारः पत्नी ने अवैध संबंधों का किया विरोध, पति ने ससुराल आकर चाकुओं से गोदा

बिहार में एक पत्नी को पति के अवैध संबंधों का विरोध करना काफी महंगा पड़ गया. विरोध करने से गुस्साए पति ने अपनी पत्नी और साली पर चाकू से हमला कर दिया. घायलों का स्थानीय सदर अस्पताल में इलाज जारी है.

पति के अवैध संबंधों का विरोध करने पर मिली सजा पति के अवैध संबंधों का विरोध करने पर मिली सजा
सुजीत झा
  • सहरसा,
  • 22 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

बिहार में एक पत्नी को पति के अवैध संबंधों का विरोध करना काफी महंगा पड़ गया. विरोध करने से गुस्साए पति ने अपनी पत्नी और साली पर चाकू से हमला कर दिया. घायलों का स्थानीय सदर अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है.

घटना बिहार के सहरसा की है. आरोपी पति का नाम प्रेम चौधरी है. पुलिस के मुताबिक, प्रेम चौधरी और उसकी पत्नी पूजा का अक्सर विवाद होता था. दरअसल पूजा अपने पति के किसी महिला से अवैध संबंधों से परेशान थी. पूजा लगातार इसका विरोध करती थी. इसी विवाद की वजह से पूजा कुछ दिन पहले अपने मायके सहरसा आ गई थी.

Advertisement

शनिवार की रात प्रेम चौधरी अपने ससुराल पहुंचा और पूजा पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. पूजा की बहन रानी जब अपनी दीदी को बचाने पहुंची तो प्रेम ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद प्रेम घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गया.

पूजा और रानी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने पूजा और रानी के बयान भी दर्ज कर लिए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी पति की तलाश में दबिश दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement