Advertisement

दिल्ली: नौकरानी बनकर पत्नी करती थी रेकी, पति करता था चोरी, 23 लाख कैश बरामद

पुलिस ने इस गैंग के सरगना महमूद, उसकी पत्नी फातिमा और महमूद के एक साथी मोहम्मद जाकिर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी के 32 लाख कैश, 10 लाख के हीरे जेवर, मंहगी घड़ियां और कई कीमती सामान बरामद किया है.

गिरफ्तार आरोपी गिरफ्तार आरोपी
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

  • पति-पत्नी मिल कर चला रहे थे चोरों का गैंग
  • 32 लाख कैश, 10 लाख के हीरे भी बरामद

दिल्ली पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसे पति पत्नी मिल कर चला रहे थे. पत्नी घरों में नौकरानी का काम करती थी और आसपास के लोगों की जानकारी इकट्ठा करती थी. इसके बाद दोनों पति पत्नी और गैंग के लोग चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

Advertisement

पुलिस ने इस गैंग के सरगना महमूद, उसकी पत्नी फातिमा और महमूद के एक साथी मो. जाकिर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी के 32 लाख कैश, 10 लाख के हीरे जेवर, मंहगी घड़ियां और कई कीमती सामान बरामद किया है.

कैसे देते थे वारदात को अंजाम?

पुलिस ने बताया कि पत्नी नौकरानी का काम करने के साथ साथ रेकी करती थी और पूरी जानकारी इकट्ठा करती थी. आरोपी पत्नी ये भी पता लगाती थी कि किस घर में दिन के वक्त ताला लगा रहता है और ज्यादा कैश मिल सकता है. उसके पास जब पूरी पक्की जानकारी जुट जाती तब वो पूरी जानकारी अपने पति को दे देती. फिर उसका पति अपने साथी के साथ मिलकर दिन के वक्त में घर में चोरी कर लेता था.

Advertisement

अमर कॉलोनी पुलिस को 29 सितम्बर को शिकायत मिली थी कि दिन के वक्त जब घर के लोग नहीं थे, उस वक्त किसी ने ताला तोड़कर घर से करीब 50 लाख की चोरी कर ली है. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाला तो उनमें उन्हें एक ई-रिक्शा में चोर जाते हुए दिखाई दिए, लेकिन उस फुटेज में ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं दिखा.

पूछताछ में हाथ लगा सुराग

पुलिस ने करीब 200 ई-रिक्शा वालों से पूछताछ की तभी पुलिस के हाथ एक सुराग लग गया और पुलिस की टीम तैमूर नगर में महमूद के घर पहुंच गई. पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो घर से 10 लाख कैश और 10 लाख के जेवर मिले फिर पुलिस ने आरोपी जाकिर को गिरफ्तार कर उसके पास से 23 लाख कैश बरामद किया.

पुलिस के मुताबिक महमूद के गैंग में दो और चोर शामिल है, जो बाकि का कैश लेकर फिलहाल फरार हैं. पुलिस फरार आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement