Advertisement

पति-पत्नी ने किराए पर ली टैक्सी, ड्राइवर का गला रेता और गाड़ी सहित हुए फरार

टैक्सी उबर की थी जिसे प्रताप नगर से बुक की गई. पति-पत्नी की शातिर जोड़ी ने बीच रास्ते में ड्राइवर का गला रेता और उसे फेंक कर गाड़ी लेकर फरार हो गए. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पति का नाम सुनील शर्मा है जो कई मामलों में वांछित है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
शरत कुमार/रविकांत सिंह
  • जयपुर,
  • 12 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

राजस्थान के टोंक में एक पति-पत्नी की लूट की घटना ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है. अब तक टैक्सी चालक की लूट की खबरें सामने आती थीं. इस बार जयपुर के एक दंपति ने टैक्सी किराए पर लिया और बीच रास्ते में टैक्सी ड्राईवर की आंख में मिर्ची डालकर चाकू से गला रेत दिया. फिर कार लूट ले गए. जयपुर से सटे टोंक के गुंसी की घटना है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि गुंसी-सिरौली रोड पर सुबह पांच बजे पुलिस को यह सूचना मिली कि एक घायल ड्राइवर (19) सुंदर सिंह सड़क किनारे पड़ा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना के बारे में जानकारी ली. पड़ताल में पता चला कि पति-पत्नी ने टैक्सी ड्राइवर की गला रेतने की कोशिश की थी लेकिन वह जिंदा था. उसके बाद पुलिस ने तत्काल इलाके में नाकेबंदी कर दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही गाड़ी भी बरामद कर ली गई है.

दोनों अभियुक्त जयपुर के रहने वाले हैं. पति-पत्नी जोड़े में 22 साल की पत्नी ममता शर्मा है और उसके पति का नाम सुनील शर्मा (28) है. थानाधिकारी महावीर शर्मा ने बताया कि आरोपी पर जयपुर के जवाहर नगर थाने में कई मामले दर्ज हैं. यह टैक्सी उबर में रजिस्टर्ड है. जयपुर के प्रताप नगर कुंभा मार्ग से इन दोनों पति-पत्नी ने होंडा अमेज टैक्सी को किराए पर ली थी मगर 100 किलोमीटर चलते ही वारदात को अंजाम दिया. ज्यादा खून बहने से ड्राईवर की हालत नाजुक बनी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement