Advertisement

हैदराबादः मनचलों ने 10 KM तक किया पीछा, लड़कियों ने बना लिया VIDEO

दोनों लड़कियां ऑटो से शहर स्थित एबिड्स बाजार जाने के लिए निकली थीं. वह कुछ दूर पहुंची ही थी कि टू-व्हीलर सवार 6 युवक उनके ऑटो का पीछा करने लगे.

इन मनचलों को तलाश रही है पुलिस इन मनचलों को तलाश रही है पुलिस
राहुल सिंह
  • हैदराबाद,
  • 01 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

तेलंगाना के हैदराबाद में दो लड़कियों से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. लड़कियां बाजार जाने के लिए घर से ऑटो में निकली थीं. इसी दौरान कुछ मनचलों ने तकरीबन 10 किलोमीटर तक उनका पीछा किया. मनचलों ने लड़कियों के साथ बदसलूकी की, छेड़खानी की. लड़कियों ने मनचलों का वीडियो बनाया ताकि वह पकड़ में आ सकें.

मिली जानकारी के मुताबिक, मामला मेरलादेवपल्ली इलाके का है. घटना के समय दोनों लड़कियां ऑटो से शहर स्थित एबिड्स बाजार जाने के लिए निकली थीं. वह कुछ दूर पहुंची ही थी कि टू-व्हीलर सवार 6 युवक उनके ऑटो का पीछा करने लगे. युवक उन पर अश्लील फब्तियां कस रहे थे. तंग आकर लड़कियों ने इसका विरोध किया.

Advertisement

विरोध करने पर गुस्साए युवक दोनों लड़कियों को गालियां देने लगे. लड़कियों ने हिम्मत दिखाई और आरोपियों का वीडियो बना लिया ताकि उनकी पहचान करने में आसानी हो सके. इसी तरह लगभग 10 किलोमीटर तक आरोपी युवक उनके साथ छेड़छाड़ करते रहे. एबिड्स की ओर भीड़भाड़ वाला रास्ता देख आरोपी वहां से फरार हो गए.

डरी-सहमी लड़कियों ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इंस्पेक्टर पी. जग्देश्वर ने बताया, दोनों लड़कियां करीबी रिश्तेदार हैं. उन्होंने आरोपियों की हरकतों का वीडियो भी बनाया है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 डी, 341 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस वीडियो की मदद से आरोपियों की पहचान कर रही है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement