Advertisement

पत्नी को दिखाना चाहता था वो नपुंसक नहीं, खुद अश्लील वीडियो बनाकर भेजा

पत्नी अपने पति को नपुंसक समझती थी. शादी के कुछ माह बाद ही वो पति को छोड़कर मायके चली गई. पति ने इसी बात से नाराज होकर एक अन्य महिला के साथ यौन संबंध बनाए. उसका वीडियो बनाया और पत्नी के घर भेज दिया.

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर
  • हैदराबाद,
  • 01 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

चेन्नई पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने एक महिला के साथ यौन संबंध बनाते हुए खुद को वीडियो बनाया और उसे अपनी पत्नी के पिता और चाची को भेज दिया. दरअसल, वह अपनी पत्नी को बताना चाहता था कि वह नपुंसक नहीं है.

चेन्नई के एमकेबी नगर स्थित महिला पुलिस स्टेशन की इंस्पेक्टर डी. चित्रा ने बताया कि हैदराबाद निवासी 32 वर्षीय विबावसु को गिरफ्तार किया गया है. विबावसु ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी अनुशा के सामने यह साबित करना चाहता था कि वह नपुंसक नहीं है. इसलिए उसने किसी अन्य के साथ संबंध बनाते वक्त खुद की अश्लील वीडियो क्लिप बनाई है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने आजतक/इंडिया टुडे को बताया कि 25 वर्षीय अनुशा का विवाह विबावसु के साथ कुछ माह पहले हुआ था. वे दोनों हैदराबाद में रहते थे, लेकिन कुछ दिन पहले अनुशा अपने माता-पिता के घर चेन्नई लौट आई थी. उसने अपने पति के खिलाफ उत्पीड़न का मामला भी दर्ज कराया था.

अनुशा ने बताया कि उसके अपने पति विबावसु के साथ संबंध ठीक नहीं थे. इसलिए वे दोनों अब एक साथ नहीं रह रहे थे. अनुशा चाहती थी कि पुलिस इस मामले को सुलझाने में उनकी मदद करे. इस संबंध में पुलिस ने परामर्श के लिए विबावसु को बुलाया भी था. लेकिन उस प्रस्ताव पर ध्यान देने की बजाय, उसने अश्लील वीडियो बनाकर अनुशा के पिता और चाची को भेज दिया. जिसमें वो एक महिला के साथ यौन संबंध बना रहा है.

Advertisement

पुलिस ने उसके खिलाफ आईटी अधिनियम की धारा 67ए और धारा 4 के तहत महिला उत्पीड़न का एक मामला दर्ज किया था. उसी के चलते पुलिस ने हैदराबाद से विबावसु को गिरफ्तार कर लिया. अब वह चेन्नई की पुजल जेल में सलाखों के पीछे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement