Advertisement

हैदराबादः पुलिस ने किया ऑनलाइन सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

हैदराबाद पुलिस ने एक ऑनलाइन सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने गिरोह के चंगुल से 5 लड़कियों को भी आजाद करवाया है.

पुलिस गिरफ्त में आया ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने वाला गिरोह पुलिस गिरफ्त में आया ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने वाला गिरोह
राहुल सिंह
  • हैदराबाद,
  • 30 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

हैदराबाद पुलिस ने एक ऑनलाइन सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने गिरोह के चंगुल से 5 लड़कियों को भी आजाद करवाया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, हैदराबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाता था. पुलिस को गिरोह के मुख्य सरगना रंजीत का फोन नंबर मिला था. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर गिरोह पर नकेल कसने का प्लान बनाया.

Advertisement

पुलिस ने रंजीत को फोन किया और सौदेबाजी होने के बाद तय जगह पर लड़की पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने उस लड़की की मदद से गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं गिरोह का मुख्य सरगना रंजीत पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस ने गिरोह के चंगुल से 5 लड़कियों को भी आजाद करवाया है. पुलिस को मामले की जांच में पता चला कि यह गिरोह ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाता था. लड़कियों को दिल्ली और यूपी से हैदराबाद बुलाया जाता था. हर लड़की को एक हफ्ते के 50 हजार रूपये तक दिए जाते थे.

गिरोह का सरगना रंजीत लड़कियों से फोन पर संपर्क करता था. जो लड़कियां इस गोरखधंधे में लिप्त होती थी वह रंजीत से व्हाट्सएप के जरिए बातचीत किया करती थी. हैदराबाद आते ही लड़कियों को महंगे-महंगे होटलों में कस्टमर के पास भेज दिया जाता था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, गिरोह में शामिल महिला दिल्ली की रहने वाली है. वह पिछले काफी वक्त से जिस्मफरोशी के इस गोरखधंधे में लिप्त है. पुलिस ने गिरफ्त में आए सभी लोगों को जेल भेज दिया है. वहीं आरोपियों के चंगुल से छुड़ाई गई लड़कियों को एक निजी संस्था को सौंप दिया गया हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement