Advertisement

JNU छात्रा का यौन शोषण करने का आरोपी IES अफसर गिरफ्तार

इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (आईईएस) के 26 वर्षीय एक अफसर को एक युवती को यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अफसर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में एक सहायक कार्यकारी अभियंता के रूप में कार्यरत है. पीड़िता ने वसंत कुंज थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

जेएनयू में पढ़ती है पीड़ित छात्रा जेएनयू में पढ़ती है पीड़ित छात्रा
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (आईईएस) के 26 वर्षीय एक अफसर को एक युवती को यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अफसर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में एक सहायक कार्यकारी अभियंता के रूप में कार्यरत है. पीड़िता ने वसंत कुंज थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की छात्रा है. आरोपी आईइएस अफसर है. पीड़ित छात्रा का आरोप है कि आरोपी साल 2012 से उसका यौन शोषण कर रहा है. उस वक्त वह नाबालिग थी. वर्तमान में वह आए दिन पीड़िता का पीछा करता और उसे जान से मारने की धमकी देता था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी अफसर का नाम राकेश मीणा है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354A, 354D, 506 और 509 के साथ ही पॉस्को एक्ट के सेक्शन 4 और 8 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है.

बताते चलें कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में शारीरिक शोषण की सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए हैं. जेंडर सेंसिटाइजेशन कमेटी अगेंस्ट सेक्सुअल हैरेसमेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक सत्र 2015-16 में जेएनयू में शारीरिक शोषण के 39 मामले दर्ज किए गए थे, जो जेएनयू के इतिहास में अभी तक सबसे ज्यादा दर्ज मामले हैं.

इस रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2015-16 में यूनिवर्सिटी में कुल 42 शारीरिक शोषण से जुड़े मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें से 3 मामले वापस ले लिए गए थे. वहीं 3 मामलों में जांच पूरी कर ली गई थी. साल 2014-15 में जेएनयू में शारीरिक शोषण के कुल 26 मामले दर्ज किए गए थे. साल 2013-14 में यह आंकड़ा 25 तक ही सीमित था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement