Advertisement

दिल्लीः गिरफ्त में आया हथियारों का सौदागर, 27 हाई क्वालिटी पिस्टल बरामद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों के तस्कर को उस वक्त धर दबोचा जब वह अवैध पिस्टल की डिलीवरी देने के लिए दिल्ली आया था. पुलिस ने आरोपी के पास से 27 हाई क्वालिटी पिस्टल बरामद की है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अनुज मिश्रा/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों के तस्कर को उस वक्त धर दबोचा जब वह अवैध पिस्टल की डिलीवरी देने के लिए दिल्ली आया था. पुलिस ने आरोपी के पास से 27 हाई क्वालिटी पिस्टल बरामद की है. पुलिस आरोपी से गिरोह के दूसरे सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है.

गिरफ्त में आए तस्कर का नाम राम सिंह है. राम सिंह इससे पहले भी राजधानी में कई हथियारों की खरीद-फरोख्त में शामिल हो चुका है. पुलिस के मुताबिक, मुखबिर के जरिए दिल्ली में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त की पुख्ता सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की स्पेशल ने जाल बिछाया और अक्षरधाम सेतु के पास एनएच-24 से राम सिंह को धर दबोचा.

Advertisement

पुलिस ने राम सिंह के पास से हाई क्वालिटी की 27 पिस्टल बरामद की हैं. बरामद की गई सभी पिस्टल को पॉलीथीन में बड़ी ही सावधानी से लपेटा गया था. पूछताछ में राम सिंह ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली, यूपी और हरियाणा समेत कई राज्यों में हथियारों की सप्लाई कर चुका है. फिलहाल पुलिस राम सिंह से गिरोह के दूसरे सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement