Advertisement

नानी-मामी के अवैध संबंध की वजह से गई नाबालिग की जान

बिहार के सहरसा में अवैध संबंध की वजह से बाप और बेटी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. इस वरादात में बेटी की मौके पर मौत हो गई, जबकि पिता की स्थिति नाजुक बताई जा रहा है. यह घटना बुधवार की रात की है. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है.

बिहार के सहरसा में हुई वारदात बिहार के सहरसा में हुई वारदात
मुकेश कुमार/सुजीत झा
  • पटना,
  • 09 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

बिहार के सहरसा में अवैध संबंध की वजह से बाप और बेटी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. इस वरादात में बेटी की मौके पर मौत हो गई, जबकि पिता की स्थिति नाजुक बताई जा रहा है. यह घटना बुधवार की रात की है. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, सहरसा के सोनवर्षा राज में बुधवार देर रात बीएसएनएल कर्मचारी राजेन्द्र पांडेय एक दूसरे कर्मचारी कमलेश्वरी साह के घर पहुंचा. उसने कमलेश्वरी साह की पत्नी चतुरमानी देवी से चाय बनाने को कहा. इसके बाद सो रहे कमलेश्वरी साह के दमाद सुबोध गुप्ता को गोली मार दी.

Advertisement

गोली की आवाज सुनकर कमलेश्वरी साह की नतिनी 15 वर्षीय सजना नींद से उठ कर भागने लगी. तभी राजेन्द्र पांडेय ने उस पर भी गोली चला दी. संजना की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र पांडेय को रात में ही गिरफ्तार कर लिया है. यह हत्या अवैध संबंध को लेकर किया गया है.

सहरसा के डीएसपी गणपति ठाकुर ने बताया कि राजेन्द्र पांडेय का कमलेश्वरी साह की पत्नी और बहु के साथ अवैध संबंध था. संजना अपने ननिहाल में ही रहती थी. इस अवैध संबंध का राज वो जानने लगी थी. इसलिए राजेन्द्र पाण्डेय ने उसे रास्ते से हटाने के लिए रात में वहां पहुंचा.

उन्होंने बताया कि संयोग से संजना के पिता सुबोध गुप्ता भी ससुराल आए हुए थे. राजेन्द्र पाण्डेय ने उन पर भी गोली चला दी. पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है. बुधवार देर रात पुलिस ने राजेन्द्र पाण्डेय को पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement