Advertisement

दिल्ली में जहरीली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 लोग गिरफ्तार

फैक्ट्री में केमिकल से तैयार की गई 2 ड्रम जहरीली शराब, डिटर्जेंट पाउडर, शैंम्पू की बोतल, अंगूर, चावल, खमीर और हरियाणा से लाई गई अवैध शराब बरामद हुई है.

शराब बनाने का सामान बरामद (फोटो-अरविंद aajtak.in) शराब बनाने का सामान बरामद (फोटो-अरविंद aajtak.in)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

राजधानी दिल्ली के रघुवीर नगर इलाके में शनिवार को जहरीली शराब की एक फैक्ट्री पर एक्साइज विभाग ने छापा मारा और भारी मात्रा में सामान बरामद किया. पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. असम में जहरीली शराब पीने से 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार के एक्साइज विभाग ने छापेमारी की और बड़े पैमाने पर ज़हरीली शराब बरामद की.

Advertisement

अफसरों के मुताबिक 22 फरवरी को जानकारी मिली थी कि रघुवीर नगर इलाके में एक ज़हरीली शराब की फैक्ट्री चल रही है. टीम ने छापा मारकर शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया. फैक्ट्री में केमिकल से तैयार की गई 2 ड्रम ज़हरीली शराब, डिटर्जेंट पाउडर, शैम्पू की बोतल, अंगूर, चावल, खमीर और हरियाणा से लाई गई अवैध शराब बरामद हुई है.

जांच टीम के मुताबिक ये लोग शराब की भट्टी चलाने की बजाय चावल को पहले एक कपड़े में बांधकर सड़ाते थे फिर उसमें ज़हरीले केमिकल और बाकी सामान डालकर शराब तैयार करते थे. मिली जानकारी के मुताबिक यह लोग ज़हरीली शराब का एक जग 40 रुपये में बेचते थे. एक्साइज विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 2009 में दिल्ली के रघुवीर नगर में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत हुई थी.

Advertisement

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के नोएडा थाना के बादलपुर इलाके में स्थित एक कंपनी में छापा मारकर पुलिस ने शराब बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली 25 हजार लीटर एथेनॉल बरामद की है. इस मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि बरामद एथेनॉल की कीमत करीब एक करोड़ रूपये है. शुरुआती पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि ये लोग पंजाब और राजस्थान से एथेनॉल टैंकर में भरकर गौतमबुध नगर लाते हैं, यहां से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सप्लाई करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement