Advertisement

यूपीः कर्जदार किसान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में साहूकारों और बैंक कर्ज के बोझ तले दबे एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है.

पुलिस प्रशासन पूरे मामले की छानबीन कर रहा है पुलिस प्रशासन पूरे मामले की छानबीन कर रहा है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • बांदा,
  • 06 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में साहूकारों और बैंक कर्ज के बोझ तले दबे एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है.

आत्महत्या की यह वारदात बांदा के बिसंडा क्षेत्र की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिसंडी गांव में 45 वर्षीय किसान बिहारीलाल अपने परिवार के साथ रहते थे. बीती रात उन्होंने अपने घर में फांसी लगा ली. परिजन फौरन उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक किसान के शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. अब पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच की जा रही है.

बिहारीलाल के परिजनों ने बताया कि उसके नाम केवल छह बीघा कृषि भूमि थी. पिछले साल बेटी की शादी के लिए उसने बैंक से करीब एक लाख रुपये का लोन लिया था. यही नहीं उसने गांव में साहूकारों से भी करीब डेढ़ लाख रुपये कर्ज लिया था. बैंक और साहूकार वसूली के लिये दबाव बना रहे थे, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.

बांदा के जिलाधिकारी डॉ. सरोज कुमार ने बताया कि किसान के आत्महत्या किए जाने की बाबत उपजिलाधिकारी से आख्या मंगाई गई है. उसके अध्ययन के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी मदद दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement