Advertisement

दिल्लीः वर्दी पहने वायु सैनिक से मारपीट, VIDEO वायरल होने के बाद आरोपी अरेस्ट

कुछ ही देर में एक सैंट्रो कार में सवार कुछ लोग वहां पहुंचे और वह भी सुजय के साथ मारपीट करने लगे. आरोपियों ने वहां वीडियो बना रहे एक शख्स के साथ भी मारपीट की. हालांकि फिर भी कुछ लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

वायु सैनिक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल वायु सैनिक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

राजधानी दिल्ली में भारतीय वायु सेना के एक सैनिक से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वायु सेना भी अपने सैनिक के साथ मारपीट केस की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, घटना 20 अप्रैल की है. संगम विहार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. 20 अप्रैल को वायु सेना में कॉर्पोरल के पद पर तैनात सुजय कुमार के साथ बीच सड़क पर मारपीट की गई थी.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुजय की मोटरसाइकिल की एक स्विफ्ट कार से हल्की सी टक्कर हो गई थी. जिसके बाद गुस्साए कार मालिक और उसके दोस्तों ने सैनिक की बाइक का पीछा किया और रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट की गई.

आपको बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है. ऊपर दिए गए वीडियो में अपशब्दों का प्रयोग भी किया गया है लेकिन यह वीडियो आपको दिखाना बेहद जरूरी है.

कुछ ही देर में एक सैंट्रो कार में सवार कुछ लोग वहां पहुंचे और वह भी सुजय के साथ मारपीट करने लगे. आरोपियों ने वहां वीडियो बना रहे एक शख्स के साथ भी मारपीट की. हालांकि फिर भी कुछ लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

घटना के वक्त सुजय वायु सेना की वर्दी में थे. आरोपी कार मालिक ने सुजय की वर्दी भी फाड़ दी. मारपीट के बाद तीनों आरोपियों ने सैनिक का आईडी कार्ड, मोटरसाइकिल की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) आदि दस्तावेज भी छीन लिए थे.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी नीरज पेशे से बाउंसर है. पुलिस ने आरोपियों के पास से सुजय का सामान भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने नीरज, नितिन और ईसा के खिलाफ मारपीट और लूटपाट संबंधी धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement