Advertisement

बाइक देने से मना करने पर किया फौजी का अपहरण

साइबर सिटी गुड़गांव के जोनियावास के रहने वाले एक फौजी को गांव के ही युवक को बाइक न देना काफी महंगा पड़ गया. इस बात से नाराज युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बंदूक की नोंक पर फौजी का अपहरण कर लिया. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करते हुए फौजी को सकुशल छुड़ा लिया. पांचों आरोपियों से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है.

साइबर सिटी गुड़गांव में हुई वारदात साइबर सिटी गुड़गांव में हुई वारदात
मुकेश कुमार/तनसीम हैदर
  • गुड़गांव,
  • 21 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

साइबर सिटी गुड़गांव के जोनियावास के रहने वाले एक फौजी को गांव के ही युवक को बाइक न देना काफी महंगा पड़ गया. इस बात से नाराज युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बंदूक की नोंक पर फौजी का अपहरण कर लिया. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करते हुए फौजी को सकुशल छुड़ा लिया. पांचों आरोपियों से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना में काम करने वाला दीपक जोनियावास इलाके में रहता है. बीते शुक्रवार को दीपक अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी गांव के ही रोहित ने दीपक से अपनी बाइक देने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. रोहित को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपने चार साथियों के साथ मिल कर दीपक के अपहरण की योजना बना डाली. शनिवार को दीपक जब अपने घर पर था.

उसी समय रोहित अपने चार साथियों के साथ दीपक के घर पहुंचा और उसको सबक सिखाने की बात कहने लगा. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि रोहित ने अपने साथियों के साथ मिल दीपक अगवा करके अपनी गाड़ी से ले जाने लगा. दीपक के परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मामले पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटों के बाद अपहरण के मास्टरमाइंड रोहित और उसके चारों आरोपियों को गाड़ी सहित बरामद कर लिया. पीड़ित दीपक को सकुशल छुड़ा लिया गया. पुलिस ने आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया, जहां से पांचों आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस प्रवक्ता मनीष सहगल ने बताया कि आरोपियों के क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement