Advertisement

कारोबारी नेस वाडिया को ड्रग्स रखने पर जापान में 2 साल की जेल

नेस वाडिया भारत के सबसे अमीर कारोबारी घरानों में शुमार वाडिया समूह के वारिस और नुस्ली वाडिया के बेटे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक नेस वाडिया के पास से जापान के होक्काइदो द्वीप स्थित न्यू चितोसे एयरपोर्ट पर 25 ग्राम ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था. नेस वाडिया को ड्रग्स रखने के आरोप में जापान में दो साल की सजा सुनाई गई है.

Ness Wadia (Courtesy- India Today) Ness Wadia (Courtesy- India Today)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

दिग्गज भारतीय कारोबारी नेस वाडिया को ड्रग्स रखने के जुर्म में जापान में दो साल की सजा सुनाई गई है. 20 मार्च को केस दायर होने और कोर्ट में  सुनवाई से पहले नेस वाडिया को कई दिनों तक हिरासत में रखा जा चुका है.

फाइनेंसियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नेस वाडिया के पास से 25 ग्राम ड्रग्स बरामद हुआ था, जिसके बाद उनको सजा सुनाई गई. इस मामले में वाडिया को मार्च महीने में जापान से गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

गिरफ्तारी की खबर आने के बाद वाडिया समूह की ओर से कहा गया है कि नेस वाडिया भारत में ही हैं और फैसले से साफ है कि यह निलंबित सजा है. इस फैसले से उनको मिली किसी भी तरह की जिम्मेदारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वह ग्रुप के अंदर और ग्रुप से बाहर अपनी भूमिका का निर्वहन करते रहेंगे.

नेस वाडिया भारत के सबसे अमीर कारोबारी घरानों में शुमार वाडिया समूह के वारिस और नुस्ली वाडिया के बेटे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक नेस वाडिया के पास से जापान के होक्काइदो द्वीप स्थित न्यू चितोसे एयरपोर्ट पर 25 ग्राम ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था.

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि जब नेस वाडियो को गिरफ्तार किया गया, उस समय उन्होंने ड्रग्स को अपने पास रखने की बात भी स्वीकार की थी. उन्होंने कहा था कि यह ड्रग्स  इस्तेमाल के लिए अपने पास रखी है.

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले साल 2014 में अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया पर एक मैच के दौरान प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. इस मामले में चार साल बाद मुंबई पुलिस ने फरवरी 2018 में चार्जशीट फाइल की थी. हालांकि बाद में प्रीति जिंटा ने केस वापस ले लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement