Advertisement

पकड़ा गया नेपाल के रास्ते भारत में जाली नोटों का कारोबार करने वाला शातिर

देश में जाली नोटों का कारोबार करने वाले तस्कर संजीव और अरविंद के पकड़े जाने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली करेंसी को नेपाल के रास्ते भारत लाने वाले शातिर को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को इस सिंडीकेट का अहम गुर्गा बताया जा रहा है.

पुलिस ने अखरूजमा से पहले संजीव और अरविंद को गिरफ्तार किया था पुलिस ने अखरूजमा से पहले संजीव और अरविंद को गिरफ्तार किया था
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

देश में जाली नोटों का कारोबार करने वाले तस्कर संजीव और अरविंद के पकड़े जाने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली करेंसी को नेपाल के रास्ते भारत लाने वाले शातिर को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को इस सिंडीकेट का अहम गुर्गा बताया जा रहा है.

हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संजीव और अरविंद नामक दो तस्करों को 6 लाख के जाली नोटों समेत गिरफ्तार कर लिया था. इनके पास से 100 रुपये के नकली नोट बरामद हुए थे. इसके बाद इन दोनों से लंबी पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए थे. जिसके बाद अखरूजमा नामक एक शख्स का नाम सामने आया था.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने आखिरकार को अखरूजमा को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की टीम उसे लेकर दिल्ली आ गई. आरोप है कि अखरूजमा ही देश में जाली नोटों को सर्कुलेट करने वाले सिंडीकेट को ऑपरेट करता है. संजीव और अरविंद की निशानदेही पर उसे गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के मुताबिक अखरूजमा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में जाली नोटों का कारोबार कर रहा था. पिछले कई सालों से वह देश में जाली नोट सप्लाई कर रहा था. दिलचस्प बात तो ये है कि अखरूजमा जिस मॉड्यूल के लिए काम कर रहा था, वो नोटबंदी के बाद से 100 रुपये की करेंसी के जाली नोट ही भारत भेज रहा था.

वैसे तो सीमा पार से जाली नोटों का कारोबार करने वाले कई मॉड्यूल सक्रीय हैं, लेकिन खुद पुलिस का मानना है कि जिस मॉड्यूल के लिए अखरूजमा काम करता है, वह देश में खासा नेटवर्क बना चुका है. लिहाजा मुमकिन हैं कि उसके पकड़े जाने से इस सिंडीकेट के ऑपरेशन को खासा झटका लगा हो.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक यह शख्स पिछले 5 सालों में लगभग 15 करोड़ रुपये के नकली नोट हिंदुस्तान में खपा चुका है. पुलिस अब इस शातिर से पूछताछ कर रही है. ताकि पुलिस को उसके नेटवर्क के बारे में सुराह मिल सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement