Advertisement

7 दिन की NIA हिरासत में भेजा गया IM का वांछित आतंकी

दुबई से निर्वासित इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के एक आतंकवादी को शुक्रवार को विमान से यहां पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया. उसे दिल्ली की एक अदालत ने सात दिन की एनआईए हिरासत में भेजा है. एनआईए ने IGI एयरपोर्ट पर अब्दुल वाहिद सिद्दीबापा को हिरासत में लिया था.

सिद्दीबापा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी था सिद्दीबापा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी था
मुकेश कुमार/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

दुबई से निर्वासित इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के एक आतंकवादी को शुक्रवार को विमान से यहां पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया. उसे दिल्ली की एक अदालत ने सात दिन की एनआईए हिरासत में भेजा है. एनआईए ने IGI एयरपोर्ट पर अब्दुल वाहिद सिद्दीबापा को हिरासत में लिया था.

कर्नाटक के भटकल में मकदूम कॉलोनी का निवासी सिद्दीबापा, भारत में कई स्थानों पर आतंकवादी हमलों की साजिश में वांछित है. वह दुबई में रहकर इंडियन मुजाहिद्दीन में भारतीयों की नियुक्ति करता था और उनकी गतिविधियों का सारा खर्चा संभालता था.

बताते चलें कि वाहिद के खिलाफ इंटरपोल के द्वारा रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. इससे उसके निर्वासन का रास्ता साफ हुआ. 2006 में मुंबई सीरियल ब्लास्ट, 2008 में दिल्ली ब्लास्ट और 2010 में बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम ब्लास्ट में वांटेड था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement