Advertisement

ड्रग ओवरडोज की वजह से बीमार हुई इंद्राणी मुखर्जी! जांच के आदेश

महाराष्ट्र के जेल विभाग ने इंद्राणी मुखर्जी की संभावित ड्रग ओवरडोज के मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. इंद्राणी मुखर्जी को बीते शुक्रवार की रात बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसे मुंबई की भायखला जेल से जेजे अस्पताल ले जाया गया था.

शीना बोरा और इंद्राणी मुखर्जी (दाएं) शीना बोरा और इंद्राणी मुखर्जी (दाएं)
मुकेश कुमार
  • मुंबई,
  • 10 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

महाराष्ट्र के जेल विभाग ने इंद्राणी मुखर्जी की संभावित ड्रग ओवरडोज के मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. इंद्राणी मुखर्जी को बीते शुक्रवार की रात बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसे मुंबई की भायखला जेल से जेजे अस्पताल ले जाया गया था.

अतिरिक्त महानिदेशक (जेल) भूषण कुमार उपाध्याय ने बताया कि इंद्राणी के स्वास्थ्य से मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं. जेल महानिरीक्षक से इसकी जांच करेंगे. अस्पताल के डीन सुधीर नंदनकर ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला ड्रग ओवरडोज का लगता है.

Advertisement

शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी आईएनएक्स मीडिया केस के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी आरोपी हैं. वह 24 अप्रैल 2012 को अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या करने के आरोप में जेल में बंद हैं. उनके पति पीटर मुखर्जी भी इस केस में जेल में बंद हैं.

शीना बोरा की हत्या का मामला इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवर राय की गिरफ्तारी के बाद सामने आया था. उसे पुलिस ने 21 अगस्त 2015 को गैरकानूनी ढंग से हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था, लेकिन इससे शीना बोरा मर्डर केस सुलझ गया था.

श्यामवर राय की गिरफ्तारी के बाद मुंबई के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने शीना बोरा के केस को फिर से खोलने का आदेश दिया था. पूछताछ के दौरान ड्राइवर राय ने पुलिस को शीना की हत्या के बारे में बताया था. इसके बाद इस मामले में इंद्राणी, पीटर और खन्ना की गिरफ्तारी हुई थी.

Advertisement

यह केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया था. आईएनएक्स मीडिया केस की जांच के सिलसिले में कुछ दिनों पहले इंद्राणी और कार्ति चिदंबरम को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई थी. पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति आईएनएक्स मीडिया केस में इस समय जमानत पर चल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement