Advertisement

दिल्लीः स्कूल के सीवर टैंक में गिरने से मासूम बच्ची की मौत

दिल्ली में एक बड़े स्कूल के गंदे पानी के टैंक में गिर जाने से चार साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. इस टैंक में पहले कई मवेशी भी गिर चुके हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब किसी अन्य स्कूल में पढने वाली बच्ची अपने घर लौट रही थी.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

दिल्ली में एक बड़े स्कूल के गंदे पानी के टैंक में गिर जाने से चार साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. इस टैंक में पहले कई मवेशी भी गिर चुके हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब किसी अन्य स्कूल में पढने वाली बच्ची अपने घर लौट रही थी.

मामला दिल्ली के स्वरुप नगर इलाके का है. जहां सन्त सुजान सिंह इंटरनेशनल स्कूल और एक गुरुद्वारे से निकलने वाला गंदा पानी एक टैंक में जाता है. जो ऊपर से है अनकवर्ड है. स्कूल और गुरुद्वारे की चारदीवारी के बाहर बने इस गन्दे पानी के टैंक में एक स्कूल से लौट रही चार साल की मासूम बच्ची जा गिरी और उसकी मौत हो गई.

Advertisement

बच्ची की पहचान नंदनी के तौर पर हुई है. उसके पिता ऑटो चलाते हैं. पीड़िता परिवार स्वरूप नगर थाना एरिया के कुशक गांव का रहने वाला है. जो कि सन्त सुजान सिंह इंटरनेशनल स्कूल के पास ही है. स्कूल की चारदीवारी में ही गुरुद्वारा बना हुआ है. स्कूल के बगल में खाली जमीन है. उसी में स्कूल और गुरुद्वारे के गन्दे पानी का टैंक बनाया गया है. जहां ये हादसा हुआ.

गन्दे पानी का टैंक करीब बीस फ़ीट गहरा और पचास फ़ीट लम्बा है. टैंक की कोई चारदीवारी भी नहीं है और न ही वहां कोई तार की बाड़ है. यह ऊपर से भी पूरी तरह खुला हुआ है. हादसे के बाद गांव के लोग बड़े बांस लेकर आए तब इसकी गहराई पता चली.

नंदनी कुशक गांव के ही एक निजी स्कूल में नर्सरी की छात्रा थी. बच्ची को बचाने के लिए मां ने भी कोशिश की. वो टैंक में कूद गई लेकिन उसे तुरन्त बचा लिया गया. लेकिन बच्ची को निकालने में करीब पन्द्रह मिनट लग गए. तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी.

Advertisement

स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्कूल और गुरुद्वारे को इसके बारे में कई बार शिकायत की गई लेकिन कई साल से यह टैंक ऐसे ही खुला पड़ा है. आसपास बड़ी घास उग आने से टैंक दिखाई भी नहीं देता है. इसमें कई बार मवेशी भी गिर चुके हैं.

पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement