Advertisement

कांवड़ यात्रा के दौरान हो सकता है आतंकी हमला, अलर्ट जारी

सावन महीने में शुरू होने वाली पवित्र कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. खुफिया एजेंसियों ने इस बात की सूचना देते हुए यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड और हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया है. सभी पुलिस अधिकारियों को कड़ी सुरक्षा और निगरानी के निर्देश दिया गए हैं.

मंडरा रहा है आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है आतंकी हमले का खतरा
मुकेश कुमार/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

सावन महीने में शुरू होने वाली पवित्र कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. खुफिया एजेंसियों ने इस बात की सूचना देते हुए यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड और हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया है. सभी पुलिस अधिकारियों को कड़ी सुरक्षा और निगरानी के निर्देश दिया गए हैं. उत्तरप्रदेश से उत्तराखंड के कांवड रूट पर विशेष निगरानी को कहा गया है. इस अलर्ट के बाद सभी राज्यों की पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है.

Advertisement

 

जानकारी के मुताबिक, कांवड़ यात्रा के दौरान आतंकी अपना निशाना बना सकते हैं. आतंकी भगवा वेष में यात्रा में शामिल होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इतना ही नहीं ट्रक या बस जैसी बड़ी गाड़ी को यात्रियों की भीड़ पर चढ़ा सकते हैं. चारों राज्यों में यात्रा के दौरान असामाजिक तत्वों पर रखते हुए सभी जगहों पर अधिकारियों को दौरा करने के आदेश दिए गए हैं. ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी.

 

क्या होती है कावंड़ यात्रा

कावंड़ यात्रा में हर साल सावन महीने में की जाती है. लाखों की तादाद में लोग पैदल जाकर पवित्र गंगाजल लाते हैं. पवित्र जल से शिवरात्रि के दिन अपने घर के पास स्थित शिव मंदिर में लिंग का अभिषेक किया जाता है. दिल्ली, यूपी और आसपास के राज्यों में रहने वाले लोग उत्तराखंड के हरिद्वार से जल लेकर आते हैं. वहीं, बिहार और पूर्वांचल के लोग सुल्तानगंज से पवित्र गंगा जल ले जाकर अभिषेक करते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement