Advertisement

चरस सप्लाई करती थी इंटीरियर डिजाइनर, दो साथियों समेत पकड़ी गई

राजस्थान की राजधानी में युवा नशे के मामले में पंजाब की राह पर चल रहे हैं. इसकी ताजा मिसाल उस वक्त देखने को मिली जब पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी और उसका सेवन करने के आरोप में एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ी गई युवती एक इंटीरियर डिजाइनर है. वह दो लोगों के साथ शहर के एक माल में चरस सप्लाई करने गई थी.

पुलिस युवती समेत तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस युवती समेत तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 20 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

राजस्थान की राजधानी में युवा नशे के मामले में पंजाब की राह पर चल रहे हैं. इसकी ताजा मिसाल उस वक्त देखने को मिली जब पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी और उसका सेवन करने के आरोप में एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ी गई युवती एक इंटीरियर डिजाइनर है. वह दो लोगों के साथ शहर के एक माल में चरस सप्लाई करने गई थी.

Advertisement

जयपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक इंटीरियर डिजाइनर युवती और उसके साथी रजत मोर्य को एक माल से गिरफ्तार किया. आरोपी युवक बीबीए की पढ़ाई बीच में छोड़ ग्रेनाईट के व्यवसाय करता है. जबकि आरोपी 25 वर्षीय युवती सी स्कीम की रहने वाली है. दोनों ही ना सिर्फ नशे की गिरफ्त में हैं बल्कि नशे की तस्करी भी करते हैं.

पुलिस ने इन दोनों के साथ ही पंजाब निवासी एक टैक्सी चालक को भी मौके से गिरफ्तार किया है. वो चरस की डिलीवरी देने के लिए युवती के पास आया था. इन तीनों की गिरफ्तारी पिंक स्क्वायर मॉल के बाहर से की गई.

डीसीपी (क्राइम) विकास पाठक के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. क्राइम ब्रांच को खबर मिली थी कि हिमाचल नंबर की एक गाड़ी आदर्श नगर इलाके में है, जिसमें ड्रग्स हो सकती है. इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने पिंक स्क्वायर मॉल के बाहर से एक स्विफ्ट कार को पकड़ा. जिसमें तीन लोग सवार थे. गाड़ी से पुलिस ने एक पैकेट में चरस भी बरामद की.

Advertisement

इसके साथ ही पुलिस ने जयपुर निवासी युवक रजत मौर्य की गाड़ी भी जब्त कर ली. इन तीनों के पास बरामद की गई चरस की कीमत करीब ढाई लाख रूपये से ज्यादा है. फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है.

बताते चलें कि एक ऑपरेशन के तहत पिछले तीन से चार महीनों के अंदर जयपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थों को लेकर बड़ी कार्रवाई की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement